राजकीय मॉडल संस्कृति पाठशाला ऊंचा गांव में प्रवेश उत्सव एवं वार्षिक उत्सव का भव्य आयोजन

City24news/सुमित गोयल
बल्लभगढ़ | राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक पाठशाला ऊंचा गांव बल्लभगढ़ में आज प्रवेश उत्सव के साथ वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वार्ड नंबर 45 की पार्षद किरण बाला उपस्थित रहीं। विशिष्ट अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी बल्लभगढ़ महेंद्र सिंह, समाजसेवी जयप्रकाश एवं प्रधानाचार्य जयप्रकाश दांगी ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
कार्यक्रम में विद्यालय के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया, नए प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों का माला पहनाकर व तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर भारतीय संविधान के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विद्यालय में महापुरुषों के चित्रों की एक भव्य प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया, जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथियों द्वारा किया गया।
खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में विद्यालय में अधिक से अधिक प्रवेश बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया और शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। पार्षद किरण बाला ने विद्यालय के विकास कार्यों की सराहना करते हुए शिक्षा को समाज के उत्थान का आधार बताया। समाजसेवी जयप्रकाश ने अभिभावकों का आह्वान किया कि वो अपने अड़ोस पड़ोस के सभी बच्चों का प्रवेश नजदीक के राजकीय विद्यालयों में कराएं, एक रोटी भले ही कम खाएं मगर बच्चों को जरूर पढ़ाएं। विद्यालय की प्रधानाचार्य सुनीता जी ने बताया कि विद्यालय में कक्षा बाल वाटिका से कक्षा पाँचवीं तक प्रवेश प्रारंभ हो चुके हैं। विद्यालय में अंग्रेजी माध्यम से शिक्षण कार्य किया जाता है, जिसमें पाँच वर्ष की आयु तक के बच्चों का प्रवेश लिया जा सकता है।
इस अवसर पर सभी एस एम सी के सदस्य, अभिभावक व विद्यालय के समस्त शिक्षकगण देवेंद्र गौड़,वंदना मुद्गिल, उषा यादव,अंचू रानी, सरिता रानी, दीपचंद,जयप्रकाश, राधेश्याम ,पिंकी शर्मा, भारती, हेमा, नीतू मित्तल , मीनाक्षी, वीना रानी, बबीता, सत्यवती, तेजवती, सुमन, अनीता, कांता मौजूद रहे।