योगी सरकार का बड़ा धमाका साइबर क्राइम पर कसेंगे नकेल
city24news@ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में साइबर क्राइम का ग्राफ लगातार बढ रहा है, जिसे देखते हुए अब योगी सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है। योगी सरकार द्वारा लिए निर्णय के अनुसार उत्तर प्रदेश के 57 जनपदों में साइबर क्राइम थाने स्थापित किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में लोकसभा में आयोजित कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लग गई है। इस निर्णय के साथ ही प्रदेश के सभी जनपदों में साइबर क्राइम थानों की मौजूदगी हो जाएगी। वर्तमान में प्रदेश के सभी 18 मंडलों में साइबर क्राइम थाने पहले से मौजूद हैं।