जानलेवा हमला करने के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार

0
  • राजस्थान पुलिस का 2 हजार रुपए का इनामी बदमाश है आरोपी 
  • हथीन, उटावड और रोजका मेव थाना में भी दर्ज हैं संगीन धाराओं में केस दर्ज

city24news@रोबिन माथुर 
हथीन | एवीटी स्टाफ की टीम ने उटावड़ थाना पुलिस पर जानलेवा हमला करने के मामले में फरार आरोपी को उटावड से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी के खिलाफ हथीन थाना, उटावड थाना और रोजका मेव थाना के अलावा राजस्थान में भी संगीन धाराओं में केस दर्ज हैं। इतना ही नहीं बल्कि राजस्थान पुलिस का उदघोषित 2 हजार रुपए का इनामी बदमाश है। उक्त जानकारी देते हुए हथीन एवीटी स्टाफ के इंचार्ज पीएसआई दीपक गुलिया ने बताया कि स्टाफ में तैनात एएसआई हकीमुद्दीन टीम के साथ बराए क्राइम गस्त पड़ताल उटावड चौक पर मौजूद था कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि उटावड थाना पुलिस पर जानलेवा हमला करने के मामले में फरार आरोपी और राजस्थान पुलिस का 2 हजार रुपए का उदघोषित इनामी बदमाश मुस्ताक निवासी इसलामबादी मोहल्ला उटावड इस समय उटावड से घुडावली वाले रोड पर है। यदि फौरन रेड की जाए तो पकड में आ सकता है।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही एएसआई हकीमुद्दीन के नेतृत्व वाली टीम ने बताए गए स्थान पर जाकर रेड कर बतलाए गए हुलिया के मुताबिक एक युवक को काबू कर जब उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम मुस्ताक़ निवासी इसलामबादी मोहल्ला उटावड बतलाया। उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जब उससे गहनता से पूछताछ की गई तो पता चला कि आरोपी व उसके अन्य साथियों के खिलाफ उटावड थाना में मुकदमा नंबर 191/21 अंडर सेक्शन 148, 149, 186, 332, 353, 307, 306 आईपीसी के तहत दर्ज है। इसके अलावा हथीन थाना में गौकशी व रोजका मेव थाना में 307 आईपीसी के तहत दर्ज है। तथा राजस्थान के खुशखेडा थाना में मुकदमा नंबर 210/2014 अंडर सेक्शन 353, 307 आईपीसी के तहत दर्ज है जिसमें राजस्थान पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी पर 2 हजार रुपए का इनाम घोषित किया हुआ है। एवीटी स्टाफ हथीन के इंचार्ज दीपक गुलिया ने बताया कि आरोपी की गिरफ़्तारी की सूचना संबंधित थाना पुलिस को दे दी गई , तथा आरोपी से उटावड़ पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला करने के मामले में शामिल इसके अन्य फरार साथियों के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही। पूछताछ के उपरांत आरोपी को पेश अदालत किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *