देहदानी रमेश चंद का परिवार हुआ सम्मानित

0

देहदान से व्यक्ति मरणोपरांत भी किसी को जीवनदान दे जाता हैं- दीपक मंगला

city24news@रोबिन माथुर 
हथीन | लगभग  8 साल पहले, वर्ष 2015 में पिता और पुत्री ने देहदान का संकल्प ले, समाज में एक बड़ा उदाहरण प्रस्तुत किया था। देहदान जैसा पुण्य कार्य करके मूलतः पलवल के गुप्तागंज के रहने वाले 78 वर्षीय समाजसेवी रमेश चन्द गुप्ता  अमर हो गये। रमेश चन्द गुप्ता के स्वर्गवास के बाद उनकी पत्नी सुधा रानी, पुत्र कपिल गर्ग, पुत्रियो नीलम जैन, आरती सिंगला, सोनिया बंसल, अर्चना बंसल, पुनम जैन, भाई नरेश चन्द गुप्ता, सुरेश चंद गुप्ता, सुरज भान गर्ग, चन्द्र भान गुप्ता, हेमन्त गुप्ता, पौत्र अभिषेक जैन के सहयोग से उनकी देह पलवल डोनर्स क्लब ‘ज्योतिपुंज’ की मदद से नयी दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) को दान करवा दी। रमेशचंद गुप्ता चाहते थे कि जब वह दुनिया से जाएं तो उनका शरीर समाज के काम आए। चिकित्सा के छात्र उनकी देह से शारीरिक संरचना सीखकर डाक्टर बनें। पलवल डोनर्स क्लब “ज्योतिपुँज” के संयोजक आर्यवीर लायन विकास मित्तल  और सह संयोजक अल्पना मित्तल ने परिवार का धन्यवाद करते हुए बताया कि गत दिनों आयोजित कार्यक्रम में पलवल के विधायक दीपक मंगला और देवेंद्र चौधरी (डिप्टी सीनियर मेयर  फ़रीदाबाद) के हाथो उनके पुत्र कपिल गर्ग और परिवार के अन्य सदस्यों को सम्मानित किया गया। दीपक मंगला सभी को जागरुक करते हुए कहा कि देहदान से व्यक्ति मरणोपरांत भी किसी को जीवनदान दे जाता है। यही नहीं, वह ऐसे चिकित्सक को गढऩे में भागीदार होता है, जो वर्षों तक चिकित्सा सेवा के माध्यम से देश-विदेश में लाखों लोगों की जान बचाता है। इस अवसत पर शहर के अनेक गणमान्य व्यक्तियों बी  आर सिंगला जी (महासचिव वैश्य समाज), विनेश अग्रवाल (प्रधान  वैश्य समाज), मानव गर्ग, निधि गर्ग, गौरव जैन, पीयूष, अंकित, यश, उज्ज्वल, दीपांशु, हार्दिक,अरुण मित्तल ,विकास बंसल, दिनेश अग्रवाल,राजकुमार जिंदल ,कपिल जिंदल, हरिओम गुप्ता, पीके  गर्ग, सुनील अग्रवाल, विनीत गर्ग, विनीत जैरी, आर के पुंज, विनीत अवल, रांती गुप्ता (प्रधान पंजाब अग्रवाल समाज), अनिल गर्ग, कुलदीप अग्रवाल (प्रधान फ़रीदाबाद पेंट एसोसिएशन, नरेश अग्रवाल ,डी के गोयल ,अरुण गुप्ता, डी के माहेश्वरी आदि ने परिवार के द्वारा किये इस अनुकरणीय एवं अमूल्य सेवा के कार्य की सराहना की।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *