फर्जी SHO बन कर की साइबर ठगी

फर्जी SHO सहित साइबर थाना बल्लभगढ की टीम ने 2 आरोपियो को किया गिरफ्तार
City24news/जितेन्द्र सिंह
फरीदाबाद। पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता द्वारा साइबर ठगों की धर-पकड के दिए दिशा निर्देशों के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए साइबर थाना बल्लभगढ की टीम ने फर्जी SHO बन ठगी के मामले में आरोपी सुमित, सोनिंद्र भाटी व रवि को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि गांव मच्छगर निवासी एक व्यक्ति ने थाना साइबर बल्लभगढ़ में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि 26 दिसंबर को उसके पास एक अंजान नंबर से कॉल आई तथा काँलर ने अपने आप को थाना सेक्टर 58 का SHO बतलाया। कथित थाना प्रबंधक ने बतलाया कि शिकायतकर्ता के खिलाफ एक सरकारी कंपनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है और बैक काँल करने के लिए कहा। जिस पर शिकायतकर्ता ने डर के कारण कुछ देर बाद फिर से उस व्यक्ति को कॉल किया, जिसने कहा कि वह कॉल एसीपी को दे रहा हूं उनसे बात कर लिजिए और कॉल काट दिया। कुछ समय बाद शिकायतकर्ता के पास एक फोन से कॉल आई, जिसने कहा कि शिकायतकर्ता ने जुलाई महिना में दवाई ऑर्डर की थी और डिलीवरी के समय कॉल नहीं उठाया, जिस संबंध में उन्होंने सेक्टर 58 पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई हुई है। इसके बाद ठगो ने शिकायतकर्ता के पास एक QR कोड भेजो और शिकायतकर्ता से 9 ट्रांजैक्शन के माध्यम से कुल 1,20,210/-रू की धोखाधड़ी कर ली। जिसकी शिकायत पर थाना साइबर बल्लभगढ में मामला दर्ज किया गया।