मैराथन कंपनी में ‘पुलिस की पाठशाला’ का आयोजन

0

City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। सामुदायिक पुलिसिंग टीम द्वारा मैराथन कंपनी में ‘पुलिस की पाठशाला’ का आयोजन कर, कर्मचारियों को सुरक्षा और जिम्मेदारियों के प्रति किया गया जागरूक।

पुलिस आयुक्त फरीदाबाद के आदेशानुसार एवं पुलिस उपायुक्त मुख्यालय के मार्गदर्शन में सामुदायिक पुलिसिंग टीम द्वारा मैराथन कंपनी, सेक्टर -12 में ‘पुलिस की पाठशाला’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से कर्मचारियों को साइबर सुरक्षा, सड़क सुरक्षा, महिला सुरक्षा, नए कानूनों की जानकारी, नैतिक जिम्मेदारियां, और पुलिस सहयोग से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूक किया गया।

साइबर सुरक्षा:

* कर्मचारियों को साइबर अपराधों से बचने के उपाय बताए गए।

* साइबर क्राइम हेल्पलाइन (1930) एवं साइबर क्राइम पोर्टल (www.cybercrime.gov.in) की जानकारी दी गई।

* संचार साथी पोर्टल के माध्यम से खोए हुए मोबाइल ट्रैक करने के तरीके बताए गए।

सड़क सुरक्षा:

* सभी को यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने की सलाह दी गई।

* सड़क पर ओवरस्पीडिंग, हेलमेट और सीट बेल्ट न पहनने के दुष्परिणाम समझाए गए।

* हिट एंड रन मामलों में मिलने वाले मुआवजे की जानकारी दी गई।

* सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की सहायता करने हेतु “गुड समैरिटन रूल” को समझाया गया।

महिला सुरक्षा:

* डायल 112 और इंडिया 112 ऐप की जानकारी दी गई।

* महिला कर्मचारियों को आत्मरक्षा के टिप्स दिए गए और उन्हें सतर्क रहने की सलाह दी गई।

नशा मुक्ति एवं अपराध नियंत्रण:

* कर्मचारियों को बताया गया कि नशा सभी अपराधों की जड़ है, इसलिए इससे दूर रहना जरूरी है।

* अवैध नशा बेचने वालों की सूचना तुरंत पुलिस को देने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

सभी कर्मचारियों को जागरूक किया गया कि वे अपने आसपास हो रहे अपराधों की सूचना पुलिस को दें। उन्हें फरीदाबाद को सड़क दुर्घटना मुक्त, नशा मुक्त एवं साइबर अपराध मुक्त बनाने के लिए सहयोग करने की अपील की गई।

फरीदाबाद पुलिस सभी नागरिकों से अपील करती है कि वे कानून का पालन करें, सुरक्षा नियमों को अपनाएं और एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में समाज व पुलिस का सहयोग करें।

पुलिस प्रवक्ता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *