योगाचार्य जयपाल शास्त्री ने कराई निरोगी रहने के लिए सूक्ष्म क्रियाएं

0

City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। मांदकौल गाँव के शिव मंदिर पार्क में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के माध्यम से चल रहे सर्व रोग निवारक योग शिविर में योगाचार्य जयपाल शास्त्री योग प्रशिक्षक पतंजलि योगपीठ ने संपूर्ण शरीर को निरोगी रखने के लिए यौगिक जॉगिंग व सूक्ष्म क्रियाएं कराई तथा स्वस्थ जीवनशैली के विषय में समझाया, इसके अलावा श्री शास्त्री ने योगासन, प्राणयाम, सिंहासन, हास्यासन, तालिवादन व शवासन का अभ्यास कराया तथा उनके रोगानुसार लाभ भी बताए। शिविर में बच्चे, बूढ़े, युवा, महिला आदि उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं। योग प्रशिक्षण में रिंकू मल्होत्रा जी ने सहयोग किया। शिविर संयोजक सरपंच ललित कौशिक ने बताया कि शिविर का समापन रविवार को होगा। समापन पर भारतीय नववर्ष, नवरात्रि एवं रामनवमी के उपलक्ष्य में 9 कुंडीय महायज्ञ का आयोजन भी किया जायेगा। शिविर में भगतराम, श्यामबीर, गंगाराम, भूदेव, वेदन, श्याम, रामपाल, डालचंद बघेल आदि की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *