भाजपा नेता चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान के पिता की श्रद्धांजलि सभा में पहुंचकर ख़िराज-ए-अकीदत पेश की

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | बृहस्पतिवार को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक चौधरी ज़ाकिर हुसैन व उनकी धर्मपत्नी नसीमा हुसैन एडवोकेट ने दीन दयाल नगर, पीएमआईटी परिसर, तालचेर, भुवनेश्वर (उड़ीसा) में केन्द्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के पिता पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ देबेन्द्र प्रधान के निधन पर उनकी श्रद्धांजलि सभा में पहुंचकर उन्हें ख़िराज-ए-अकीदत पेश की तथा परिवार को सांत्वना दी।
उनकी श्रद्धांजलि में देश के कौने-कौने से राजनीतिक, उद्योग जगत की प्रमुख हस्तियाँ पहुंची।