जेल भेजने की कोशिश कर रही बीजेपी : सुशील गुप्ता
- मोदी का मुकाबला कर सकते है केजरीवाल
- आप पार्टी प्रदेशाध्यक्ष व राज्य सभा सदस्य सुशील गुप्ता ने कहा है कि दिल्ली में बीजेपी को थ्री व्हीलर पार्टी बनाया
- हरियाणा में इस साइकिल को भी आप पार्टी बीजेपी से छीन लेगी।
city24news@संजय राघव
सोहना। आम आदमी पार्टी द्वारा शुरू की गई बदलाव यात्रा के पांचवे दिन सोहना से शुरू की गयी यात्रा की अगुवाई राज्यसभा सदस्य सुशील गुप्ता ने की। इस दौरान उन्होंने पहले प्रेस वार्ता को संबोधित किया। उसके बाद शहर भर में यात्रा निकाली. इस मौके पर राज्यसभा सदस्य सुशील गुप्ता ने कहा कि हरियाणा अपराध में नंबर वन बन गया है। उन्होंने केजरीवाल को दिए गए समन के संबंध के सवाल पर कहा कि बीजेपी को लगता है कि केजरीवाल ही मोदी का मुकाबला कर सकता है इसलिए अपने जेल भेजने की तैयारी कर रहे हैं। लेकिन अरविंद केजरीवाल एक विचारधारा है जितना जेल में डालेंगे उतना ही उनके कार्यकर्ता सामने आएंगे। इस मौके पर राज्यसभा सदस्य ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी की मात्र तीन सीट थ्री व्हीलर बना दिया पंजाब में उसे दो सीटों पर रोक कर साइकिल बना दिया और हरियाणा में इस साइकिल को भी आप पार्टी नहीं छोड़ेगी। पांच राज्यों की हार पर सुशील गुप्ता ने कहा कि टीम इंडिया से गठबंधन के बाद उनकी पार्टी ने उन राज्यों में कोई एफर्ट नहीं किया। वहीं उन्होंने बीजेपी पर लगे एवीएम सेटिंग के आरोप के मामले को लेकर कहा कि बीजेपी कितनी ही एवं सेटिंग कर ले इन चुनाव में आप पार्टी के मार्जिन में इतने बटन दबंगे की इनके सब सेटिंग फेल हो जाएगी। उन्होंने पंजाब से हरियाणा को पानी दिलाने के सवाल पर बात को पलटते हुए कहा कि यह केंद्र सरकार का मामला है वहीं उन्होंने पंजाब के पूर्व मंत्रियों पर आरोप लगाए की पंजाब में नशा फैलाने में पुराने मंत्री शामिल थे जिस कारण पंजाब में नशे का कारोबार ज्यादा था। लेकिन उन पर शिकंजा कसने के बाद आज पंजाब नशा मुक्त होने जा रहा है। तीन राज्यों में अंतिम पंक्ति के लोगों को मुख्यमंत्री बनाने पर सुशील गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री वह होता है जिसके पास लोगों के नब्ज हो बीजेपी ने डमी मुख्यमंत्री को बनाया है। वहीं उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हरियाणा में आप पार्टी की सरकार होगी जो भी जनता के पैसे को खाया है उसे एक-एक पाई का हिसाब आप पार्टी लेगी। उन्होंनेबताया कि क्राइम डाटा के अनुसार इस साल में हरियाणा के अंदर 974 मर्डर 1701 रेप 139 गैंगरेप 3871 किडनैप 271 रोबरी व महिलाओं के साथ 10946 अपराध हुए हैं जिससे लगता है कि इस समय हरियाणा अपराध की श्रेणी में नंबर वन बना हुआ है।