खेल नर्सिरियों के लिए खिलाड़ी दें प्रशिक्षण

City24news/जितेन्द्र सिंह
फरीदाबाद। महानिदेशक खेल विभाग हरियाणा, पंचकूला के आदेशों की पालना में गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी सभी विभागीय प्रशिक्षकों के द्वारा खेल नर्सरी चलाई जानी है। इस बारे जानकारी देते हुए श्री देवेन्द्र सिंह जिला खेल अधिकारी, फरीदाबाद द्वारा बताया गया है कि जिला फरीदाबाद में एथलैटिक्स, वालीबॉल, फुटबॉल, हॉकी, जूडों, जिम्नास्टिक, बास्केटबॉल, बॉक्सिंग, ताईक्वांडों तथा कबड्डी की खेल नर्सरियों (लडकें/लडकियों) के ट्रायल (8 से 14 तथा 15 से 19 आयु वर्ग में) दिनांक 26.03.2025 को विभागीय प्रशिक्षकों के द्वारा खेल के ट्रायल अपने-अपने प्रशिक्षण केन्द्र पर लिये जायेगें। इच्छुक खिलाडी ट्रायल देने के लिए दिनांक 26.03.2025 को सायं 3ः00 बजे प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण केन्द्र पर रिपोर्ट करेगें। ट्रायल देने वाले इच्छुक खिलाडी अपने साथ जन्म प्रमाण पत्र की प्रति, आधार कार्ड तथा परिवार पहचान पत्र की प्रति साथ लेकर आयेगें।