युवा इनेलो नेता चौधरी ताहिर हुसैन बनें नूँह जिले के इनेलो जिलाध्यक्ष

-पार्टी सुप्रीमों अभय सिंह चौटाला ने चौधरी ताहिर हुसैन को दी नूँह जिले की कमान, पार्टी को मिलेगी मजबूती
-जिलाध्यक्ष बनने के बाद ताहिर हुसैन ने पार्टी शीर्ष नेतृत्व का जताया आभार
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | मंगलवार को इनेलो ने पार्टी में राष्ट्रीय, राज्य व जिले स्तर पर बड़े बदलाव किए हैं। पूर्व प्रतिपक्ष नेता रहे चौधरी अभय सिंह चौटाला को राष्ट्रीय अध्यक्ष चूना गया है।
नूँह जिले की कमान युवा इनेलो नेता व नूँह से प्रत्याशी रहे चौधरी ताहिर हुसैन के हाथों में दी गई है। यह स्पष्ट है कि उनके जिलाध्यक्ष बनने से इनेलो को मेवात क्षेत्र में बड़ी मजबूती मिलेगी। ताहिर हुसैन युवा नेता हैं। मेवात के युवाओं में अपनी अलग ही पहचान रखते हैं।
नव नियुक्त जिलाध्यक्ष ताहिर हुसैन ने जिलाध्यक्ष की अहम जिम्मेदारी मिलने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष चौo अभय सिंह चौटाला व पार्टी शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद व आभार जताया है।
उन्होंने कहा कि इस अहम जिम्मेदारी को बड़ी ईमानदारी व निष्ठा के साथ निभाने की पूरी कोशिश करूँगा।
किसान-मजदूर, मजलूम, युवाओं व कमेरे वर्ग के हितों के लिए और उनको उनका हक दिलाने के लिए लगातार प्रयत्नशील रहेंगे ।