अवैध खनन जैसी गतिविधियों को नहीं किया जाएगा बर्दाश्त: उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा 

0

– संबंधित विभागों को निरंतर मॉनीटरिंग करने व दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने के दिए निर्देश 
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि जिला में अवैध खनन जैसी गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके लिए संबंधित विभाग निरंतर मॉनीटरिंग करें और जो भी व्यक्ति इस प्रकार की गतिविधियों में संलिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाए। 

 उपायुक्त मंगलवार को उपमंडल फिरोजपुर झिरका के गांव रवां स्थित अरावली पहाड़ पर अवैध खनन संबंधी गतिविधियों का निरीक्षण कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अवैध खनन संबंधी गतिविधियों पर कड़ी निगरानी के लिए खनन, इंफोर्समेंट ब्यूरो व वन विभाग के अधिकारियों को सख्त आदेश दिए गए हैं कि अगर कहीं पर भी उनके संज्ञान में अवैध खनन संबंधी मामलों का पता चलता है तो वे तुरंत उनके खिलाफ त्वरित कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाए। उन्होंने कहा कि सभी संभावित रास्तों, सड़क मार्गों पर भी वाहनों की चेकिंग की जाए। इसके लिए स्थानीय निवासियों का भी सहयोग लिया जा सकता है। पुलिस द्वारा भी इन स्थानों पर कड़ी निगरानी रखी जाए।  

 उपायुक्त के निरीक्षण दौरे के दौरान हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, इंफोर्समेंट ब्यूरो, वन व खनन विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे। उन्होंने गत दिनों राजस्थान सीमा में गिराए गए पहाड़ के मौके का भी निरीक्षण किया। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि गांव रवां के पास राजस्थान की सीमा से लगते अरावली पहाड़ के क्षेत्र में अवैध खनन की गतिविधियों की शिकायतें मिल रही हैं। इस क्षेत्र में अवैध खनन संबंधी गतिविधियों के लिए हरसेक से सर्वे करवाया जा रहा है, जिसकी तथ्यात्मक रिपोर्ट सरकार को भेजी जाएगी। सरकार के निर्देशानुसार ही आगे की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इस अवसर पर एसडीएम फिरोजपुर झिरका लक्ष्मीनारायण, डीएसपी अजायब सिंह, खनन विभाग के अधिकारी अनिल सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed