बंद पड़ी डिस्पेंसरी को शुरू कराने के लिए अधिकारी को ज्ञापन सौंपा
city24news@ऋषि भारद्वाज
पलवल की जवाहर नगर कैंप पलवल में स्थित लाइब्रेरी में डिस्पेंसरी को शुरू करवाने को लेकर रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा जिला नागरिक अस्पताल के जिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेश कुमार गर्ग को एक ज्ञापन सौंपा गया। वही जिला चिकित्सा अधिकारी की तरफ से भी डिस्पेंसरी को जल्द शुरू करने के लिए एसोशिएशन के सदस्यों को आश्वासन दिया गया है। एसोसिएशन के सदस्य ओमप्रकाश आहूजा ने बताया कि पिछले सात सालों से जवाहर नगर कैंप में स्थित लाइब्रेरी में जिला स्वास्थ्य विभाग की तरफ से डिस्पेंसरी चलाई जा रही है। जोकि पिछले करीब 3 महीने से बंद है। जिसके चलते मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उस डिस्पेंसरी को दोबारा से शुरू करवाने को लेकर जिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेश कुमार गर्ग को एक ज्ञापन सोपा गया है। जिला चिकित्सा अधिकारी की तरफ से उन्हें यह आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही इस डिस्पेंसरी को शुरू करा दिया जाएगा। जिससे कि मरीजों को किसी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े।