बकेट चैलेंज को जन जन द्वारा किया जा रहा है स्वीकार- नशा मुक्त हो जीवन ओर स्वस्थ रहे हर परिवार  

0

City24news/ब्यूरो
करनाल। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक श्री ओपी सिंह, भापुसे के दिशानिर्देशों से आज हरियाणा में बकेट चैलेंज के माध्यम से युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए निरंतर प्रेरित किया जा रहा है। ब्यूरो के पुलिस अधीक्षक श्री मोहित हांडा, भापुसे और पुलिस अधीक्षक श्रीमती पंखुड़ी कुमार के नेतृत्व में यह कार्यक्रम सोशल मीडिया के माध्यम से भी जन जन तक पहुँच रहा है। इस कड़ी में आज राजकीय महिला महाविद्यालय घरौंड़ा में नशे के विरुद्ध अभियान चलाया गया। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा महाविद्यालय पहुंचे और प्राचार्य डॉ. महेंद्र सिंह बागी की अध्यक्षता और नरेश सिंह, दीपा ढुल, नीरज, सुखराज, डॉ. विक्रम सिंह, रेणु कुमारी कि उपस्थिति में बकेट चैलेंज कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में जहाँ शिक्षकों ने भाग लिया तो दूसरी ओर छात्रों ने भी इस अभियान को स्वीकार करते हुए एक स्वर में कहा नशा मुक्त जीवन नायाब जीवन। दीपा ढुल ने कहा कि यह अभियान आज के समय में सबसे अधिक महत्वपूर्ण है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *