कनीना के उप नागरिक अस्पताल में कल आयोजित होगा रक्तदान शिविर

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | शहीद भगत सिंह के बलिदान दिवस पर आगामी 23 मार्च को कनीना में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा। इस समारोह के मुख्यातिथि भाजपा के जिला अध्यक्ष यतेंद्र राव मुख्यातिथि होगें वहीं अध्क्षता जनशक्ति विकास संगठन के प्रधान दीपक वशिष्ठ की रहेगी। उपनागरिक अस्पताल कनीना में आयोजित होने वाले इस रक्तदान शिविर में सैंकडों युवाओं द्वारा पंजीकरण करवाया जा चुका है। इस शिविर में रैडक्राॅस सोसायटी नारनौल एवं उपनागरिक अस्पताल कनीना में कार्यरत स्टाफ का योगदान रहेगा। संगठन के संचालक दीपक वशिष्ठ ने बताया कि यह रक्तदान शिविर शहीद भगत सिंह, राजगुरू व सुखदेव की संवेदना को समर्पित होगा। रक्तदाताओं को रैडक्राॅस सोसायटी तथा सामाजिक संगठन की ओर से प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। रक्तदान शिविर के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।