पंचकूला में नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन

0

विभिन्न ज़िलों के पार्षदों ने नशा मुक्त नायाब जीवन के नारों से लिया नशा मुक्त जीवन का संकल्प  
City24news/जितेन्द्र सिंह
पंचकूला। लोक प्रशासन संस्थान हरियाणा द्वारा कुरुक्षेत्र, अम्बाला, यमुनानगर और पंचकूला के पार्षदों के लिए मादक पदार्थों एवं प्रतिबंधित नशों को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला सेक्टर 25 में स्थित संस्थान में आयोजित की गई। इस कार्यशाला में हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा विशेषज्ञ के रूप में पहुंचे हुए थे। उन्होंने अपने व्याख्यान में बताया कि हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक श्री ओपी सिंह, भापुसे के दिशानिर्देशों से नशे के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जा रही है तो दूसरी और नशे के विरुद्ध लोगों को जागरूक किया जा रहा है।  उन्होंने बताया कि ब्यूरो के पुलिस अधीक्षक श्री मोहित हांडा, भापुसे और पुलिस अधीक्षक श्रीमती पंखुड़ी कुमार के नेतृत्व में वे हरियाणा के अलग अलग स्थानों में जाकर नशे के विरुद्ध जागरूक कर रहे हैं और अब तक 574 से अधिक लोगों को नशा मुक्त किया जा चूका है। उन्होंने पार्षदों को नशे के विरुद्ध विस्तारपूर्वक जागरूक करते हुए बताया कि नशे कितने प्रकार के हैं, इनके मनुष्य पर क्या प्रभाव पड़ते हैं।  ये कहाँ से और क्यों आ रहे हैं। उन्होंने आगे बताया कि ब्यूरो का लक्ष्य न केवल अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजना है अपितु नशे में ग्रस्त लोगों का उपचार कराना उनका ध्येय है। उन्होंने कार्यक्रम के मध्य बकेट चैलेंज के बारे में पार्षदों को बताया और इस अभियान से जोड़कर सभी ने एक स्वर में कहा नशा मुक्त जीवन नायाब जीवन। कार्यक्रम के अंत में डॉ. वर्मा ने बताया कि कोई भी व्यक्ति ब्यूरो के हेल्पलाइन नंबर 9050891508, अथवा 1933 अथवा एनसीबी के मानस पोर्टल पर नशे के विरुद्ध गुप्त सूचनाएं दे सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *