14 लाख रूपये की धोखाधडी करने के आरोपी के विरूध पुलिस ने किया केस दर्ज

-रामबास वासी पशुपालन विभाग में कार्यरत व्यक्ति ने गांव के ही व्यक्ति को लगाया चूना
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना विकास खंड के गांव रामबास निवासी पशुपालन विभाग के बतौर वीएलडीए नौकरी करने वाले एक व्यक्ति पर करीब 14 लाख रूपये हडपने के आरोप में कनीना सदर थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है। इस बारे में रामबास निवासी कप्तान विजय कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके गांव का ही व्यक्ति सतेंद्र कुमार जो पशुपालन विभाग विभाग में वीएलडी पद पर कार्यरत है, हाल-चाल जानने के लिए उनके घर पर आने-जाने लगा। एक दिन सतेंद्र कुमार ने विजय कुमार से रेवाडी में फ्लैट लेने ओर बैंक लोन के लिए रूपये देने को कहा। विजय कुमार ने सतेंद्र पर विश्वास करते हुए फसल बेची हुई रकम में से 24 अप्रैल 2024 से लेकर 5 मई 2024 तक 4 इंस्टाॅलमेंट में 13.75 लाख रूपये दे दिए। ये रकम उन्होंने 3 माह में वापिस लौटाने की बात कही थी। समयावधि पूरी होने के बाद रूपये वापिस मागें तो गाली देकर धमकी देने लगा। पुलिस ने रूपये लेने के आरोपी सतेंद्र कुमार के खिलाफ धोखाधडी का केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।