रविवार 23 मार्च को निशुल्क जांच शिवार आयोजन

City24news/सुमित गोयल
बल्लभगढ़ | श्री श्याम बाबा सेवा ट्रस्ट ( रजी.) व फॉर्टिस एस्कॉर्ट फरीदाबाद के सहयोग द्वारा निशुल्क जांच शिवर का आयोजन रविवार 23 मार्च 2025 को सिंगला धर्मशाला बल्लभगढ़ फरीदाबाद में होगा। ज्यादा जानकारी देते हुए संस्था के ट्रस्टी संजीव त्यागी ने बताया कि रविवार को संस्था व अस्पताल के सहयोग द्वारा एक निशुल्क शिवर का आयोजन किया जा रहा है।जिसमें फरीदाबाद के एस्कॉर्ट हॉस्पिटल से बड़े-बड़े डॉक्टर द्वारा जांच की जाएगी। जिसमें हृदय रोग विशेषज्ञ, हड्डियों रोग विशेषज्ञ, नेत्र जांच, बीपी, आरबीएस शुगर, ईसीज जैसी जांच विशेषज्ञों द्वारा की जाएगी। इस मौके पर प्रधान बृजेश ने कहा ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग पहुंचे और निशुल्क जांचों का लाभ उठाएं।