अग्रवाल कॉलेज में “फ्यूचर स्किल्स प्राइम” पर कार्यशाला का आयोजन

0

City24news/सुमित गोयल
बल्लभगढ। कंप्यूटर विज्ञान विभाग ने बीसीए और बी.वोक (एसडी) के विद्यार्थियों के लिए “फ्यूचर स्किल्स प्राइम” विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया। अग्रवाल कॉलेज बल्लभगढ़ के अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार गुप्ता, महासचिव एडवोकेट दिनेश कुमार गुप्ता और कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन में इस तरह के कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाते हैं। इस कार्यक्रम का समन्वयन डॉ. सचिन गर्ग, प्रभारी (विंग 1) के प्रभावी नेतृत्व में किया गया। नैसकॉम फाउंडेशन, फरीदाबाद से सागर इस सत्र के संसाधन व्यक्ति थे। सत्र की शुरुआत में सुश्री ज्योति गुप्ता ने स्वागत भाषण दिया और सागर को पुष्पगुच्छ भेंट किया। सागर ने एआई, मशीन लर्निंग, डेटा साइंस, IoT और साइबर सुरक्षा के प्रशिक्षण में हाल के विकास पर चर्चा की और विभिन्न क्षेत्रों में इन तकनीकों को एकीकृत करने पर बढ़ते जोर पर प्रकाश डाला, उसके बाद संसाधन व्यक्ति ने आईटी क्षेत्र में कुछ सबसे अधिक मांग वाले कौशल तकनीकी कौशल (डिजिटल मार्केटिंग, एआई, एमएल, IoT, ब्लॉकचेन), सॉफ्ट स्किल्स (डिजिटल साक्षरता, संचार कौशल, महत्वपूर्ण सोच और टीम वर्क), उभरती हुई प्रौद्योगिकियां (क्वांटम कंप्यूटिंग, वीआर और एआर आदि) हैं। ये विकास एआई, मशीन लर्निंग, डेटा साइंस, IoT और साइबर सुरक्षा में कौशल को आगे बढ़ाने के लिए वैश्विक प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हैं, जो समकालीन तकनीकी चुनौतियों का समाधान करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को दर्शाता है। छात्रों ने बहुत सारे प्रश्न पूछे और सागर जी ने प्रत्येक प्रश्न को बहुत सरल और समझने योग्य भाषा में समझाया। सत्र में लगभग 80 छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम का समन्वयन सुश्री रीना किंगर, सुश्री प्रीति शर्मा, सुश्री पूनम शर्मा द्वारा किया गया। इस सत्र में सुश्री पारुल सिंगला, सुश्री निशा और अन्य संकाय सदस्यों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *