शादी समारोह में चोरी के मामले में 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार ₹200000 बरामद

City24news/सुमित गोयल
फरीदाबाद | पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद के द्वारा अपराधिक गतिविधियों में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार करने के दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए क्राईम ब्रांच सेक्टर- 56 की टीम ने शादी समारोह से पैसे चोरी के मामले में आरोपी दिनेश व अवतार को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस चौकी संजय कॉलोनी में सुनील कुमार वासी संजय कॉलोनी ने दी अपनी शिकायत में बताया कि 27 फरवरी को उसके बेटे की लगन सगाई का प्रोग्राम था, जहां से कोई नामालूम पैसों से भरा बैग उठा ले गया, बैग में करीब 3,80,000/- रु थे। जिस शिकायत पर थाना मुजेसर में चोरी से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
आरोपी दिनेश से पूछताछ में पता चला कि वह शिकायतकर्ता का पड़ोसी हैं तथा उसके बेटे की लगन सगाई के प्रोग्राम में शामिल होने के लिए गया था। जहां पर उसने पैसों से भरा बैग चुरा लिया। आरोपी दिनेश से चोरी के 1.25 लाख रुपए व अवतार से 75000 रुपए बरामद किए गए है । आरोपियों को बाद पूछताछ माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।