छठा श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव 22 मार्च 2025 को

City24news/सुमित गोयल
बल्लभगढ़ | श्री लखदातार सेवा ट्रस्ट रजि. बल्लभगढ़ द्वारा शनिवार 22 मार्च 2025 को शाम 7:00 बजे से अग्रवाल कॉलेज,तिगांव रोड,बल्लभगढ़ के प्रांगण में श्री श्याम भैया जी,श्री श्याम हवेली ग्वालियर वाले व श्री राहुल शर्मा जी,श्री दरबार फरीदाबाद वालो के पावन सानिध्य में श्री श्याम प्रभु खाटू वाले का छठा श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव 2025 बड़ी धूमधाम से आयोजित किया जा रहा है,जिसमें भक्तों के साथ मिलकर भजनों की रसधारा बहाने आ रहे हैं परम श्रद्धेय श्री नंदकिशोर शर्मा जी नंदू भैया जी श्री धाम वृंदावन से,श्याम सखी सुश्री गौरी साक्षी जी वृंदावन से,श्री मनीष गर्ग घी वाले धमाल किंग जयपुर से,श्री मनीष श्याम लाडला जी फरीदाबाद,से श्री नितिन श्याम दीवाना जी बल्लबगढ़ से व मंच संचालक करेंगे श्री सुशील गौतम जी दिल्ली से,ट्रस्ट के चेयरमैन श्री श्याम सुंदर गोयल जी ने बताया की कीर्तन में बाबा का भव्य दरबार आलौकिक श्रृंगार के साथ अखण्ड ज्योति जलेगी व आए हुए सभी भक्तों पर फूलों की वर्षा की जाएगी व सभी के लिए विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा।
वही ट्रस्ट के संयोजक प्रदीप गुप्ता ने बताया की शनिवार 22 मार्च को प्रातः 8:00 बजे श्री सनातन दुर्गा मंदिर,आदर्श नगर,बल्लबगढ़ से श्री श्याम बाबा की भव्य निशान यात्रा बैंड बाजो,डी.जे.ताशों के साथ बाबा के भव्य श्रृंगार रथ के साथ 501 निशानो की निशान यात्रा पूरे शहर से होते हुए महोत्सव स्थल अग्रवाल कॉलेज तक निकाली जाएगी।
यात्रा में मुख्य आकर्षण ड्रोन हेलीकॉप्टर से पूरे शहर में निशान यात्रा पर फूलों की वर्षा की जाएगी।