कनीना खंड के गांव भोजावास में घटित हुई घटना
- भू-मालिक से मारपीट करने के आरोप में 4 व्यक्तियों के विरूध केस दर्ज
city24news@सुनील दीक्षित
कनीना-अटेली मार्ग स्थित गांव भोजावास में खेत का निरीक्षण करने गए भू-मालिक के साथ ग्रामीणों द्वारा मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने 4 व्यक्तियों के विरूध केस दर्ज किया है। इस बारे में भोजावास वासी पूर्व बैंक प्रबंधक एवं हाल आबाद सेक्टर 10 गुरूग्राम वासी 68 वर्षीय रामफल ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि गांव में उसकी 14 एकड जमींन है जिसमें एक एकड रकबा खाली है। जिसका निरीक्षण करने के लिए 16 दिसबंर को सांय 4 बजे वहां गया तो ग्रामीण कुलदीप, जिले सिंह,विकास उर्फ गोलू व एक अन्य ने उनके साथ मारपीट करते हुए धमकी दी। जिससे वह घायल हो गया। घायल को उप नागरिक अस्पताल कनीना में दाखिल कराया गया जहां चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे हायर सैंटर रैफर कर दिया। परिजनों ने उसे गुरूग्राम के निजी अस्पताल में दाखिल कराया जहां उनका उपचार जारी है। पुलिस ने मारपीट के उपरोक्त चारों आरोपियों के खिलाफ भादसः की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।