शहीद राजा हसन का मेवाती का 500 वां शहादत दिवस धूमधाम से मनाएगी हरियाणा सरकार: मुकेश वशिष्ठ 

0

-मनोहर लाल व नायब सैनी ने मेवात के महापुरुषों को दिलाई पहचान : चौधरी जाकिर हुसैन 
-कार्यक्रम में छाए रहे विकास के मुद्दे, वक्ताओं ने सरकार को सराहा 
-नगीना कॉलेज में अखिल भारतीय शहीदाने सभा, मेवात आरटीआई मंच एवं मौजी फाउंडेशन का कार्यक्रम 

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | अमर शहीद राजा हसन खान मेवाती का 500 वां शहादत दिवस राज्य सरकार 2027 में धूमधाम से मनाएगी। भारतीय इतिहास में सबसे बड़ी शहादत राजा हसन खान मेवाती की मिलती है, जिन्होंने हिंदू राजा राणा सांगा का साथ देते हुए 12000 मेवातियों के साथ खानवा के मैदान में बाबर के खिलाफ लड़ते अपने प्राणों की आहुति दी थी। ये बातें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के मीडिया समन्वयक मुकेश वशिष्ठ ने कही। अखिल भारतीय शहीदाने सभा एवं मेवात आरटीआई मंच व गालिब मौजी फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पिछले साल 9 मार्च को मेवात की नगीना कॉलेज में शहीद राजा हसन खान मेवाती की प्रतिमा लगाई थी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने क्षेत्र के लिए हजारों करोड़ रुपए का विकास कराया है। सरकार सबका साथ सबका विकास करने में जुटी हुई है, अब वक्त आ गया है कि मेवात के लोग भी कंधे से कंधा मिलाकर इस विकास में अपनी संपूर्ण भागीदारी निभाएं। प्रख्यात लेखक भगवान दास मोरवाल ने कहा कि मेवात आरटीआई मंच द्वारा लगातार शहीद राजा हसन खान मेवाती को याद करने में एक बड़ी कुर्बानी दी है। आज गौरव की बात है कि मेरी किताब खानजादा राजा हसन खान मेवाती पर लिखी हुई है। उन्होंने कहा कि ऐसे योद्धा को एनसीईआरटी की सभी किताबों में स्कूल और कॉलेज के बच्चे को पढ़ने की आवश्यकता है। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक चौधरी जाकिर हुसैन ने कहा कि उनकी सरकार ने इलाके के संपूर्ण विकास के लिए नूंह अलवर हाईवे को फोरलेन बनने, मेवात में रेल लाने, नगीना को उपमंडल बनाने व मरोड़ा में कट देने जैसे मुद्दों पर काम करना शुरू कर दिया है। इनमें से जल्दी ही नूंह से अलवर फोरलेन का कार्य शुरू होगा। उन्होंने कहा कि लोगों ने मरहूम चौधरी यासीन खां मेवाती की प्रतिमा बनाने के लिए सरकार को लिखा है यह बड़ी गौरव की बात है क्योंकि चौधरी यासीन खान ही मेवात के प्रमुख क्रांतिकारी थे, जिन्होंने आजादी की लड़ाई में अहम योगदान दिया। चौधरी यासीन ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को गांव घासेड़ा बुलाकर मेवात को पाकिस्तान जाने से रोका। आज मेवात के लोग हिंदुस्तान में खुशहाल हैं। मौके पर हरियाणा गोसेवा आयोग के अध्यक्ष भानीराम मंगला, राज्य शिक्षक पुरस्कार विजेता सफी मोहम्मद, राज्य पुरस्कार विजेता राजूददीन, जजपा के जिला प्रभारी हाजी जान मोहम्मद, पूर्व सरपंच फजरूद्दीन बेसर, पूर्व लेक्चर मास्टर अब्दुल वहाब, अध्यक्ष अब्दुल रशीद मेव, वरिष्ठ समाजसेवी असलम गोरवाल, नूंह बार एसोसिएशन के जिला प्रधान मकसूद खान, भाजपा के जिला महामंत्री शिवकुमार आर्य, पूर्व मंडल अध्यक्ष नंदलाल प्रजापति, वरिष्ठ अधिवक्ता मोहम्मद यूसुफ खान, मुबारिक अटेरना, शम्मा खान, नगीना कॉलेज के प्राचार्य जेपी चौहान समेत इलाके की जानी-मानी हस्तियां मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *