स्हरावत खाप ने लेफ्टिनेंट कंचन सेहरावत को किया सम्मानित

0

-16 को भैंसरू खुर्द में आयोजित होने वाले सम्मेलन का दिया निमंत्रण
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | अखिल भारतीय सहरावत खाप की ओर से सम्मान समाोह का आयोजन किया गया। जिसमें लेफ्टिनेंट कंचन सहरावत को सम्मानित किया गया। चेलावास निवासी कपिल सहरावत ने बताया कि इस समारोह में खाप के शीर्ष पदाधिकारियों ने पंहुचकर बेटी का मान-सम्मान किया। खाप के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि सैनिक पृष्ठ भूमि से जुडी बेटी कंचन सहरावत ने सेना में उच्च पद प्राप्त किया है। उनके दादा कैप्टन श्रीचंद सहरावत व पिता सूबेदार विक्रम सिंह सहरावत भी भारतीय सेना का हिस्सा बन देश सेवा कर चुके हैं। कंचन ने स्थाई कमीशन ले करके गौत्र का नाम रोशन किया है। इसके बाद खाप प्रतिनिधियों ने चेलावास के खाप सद्स्यों को रविवार, 16 मार्च को रोहतक के भैंसरू खुर्द में आयोजित होने वाले चतुर्थ खाप सम्मेलन का निमंत्रण भी दिया। इस मौके पर संदीप सहरावत बिरोहड, खाप के प्रदेश अध्ययक्ष यशपाल सहरावत,सूरजभान सहरावत, सत्यवीर सिंह सहरावत, जगदीश सहरावत, दिलबाग सिंह, विनय सहरावत सहित प्रबुधजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *