कनीना मंडी में सप्ताहभर बाद हो सकती है सरसों की आवक

Oplus_131072
-खरीद के लिए मंडी तैयार
-किसान साफ-सुथरी व सूखकर मंडी में लाए सरसों:एसडीएम
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार प्रदेश में 15 मार्च से सरसों की सरकारी खरीद शुरू होगी। लेकिन कनीना सब डिवीजन में अभी सरसों की कटाई शुरू की गई है जिससे लगता है कि कनीना मंडी में सरसों की खरीद संभवतया सप्ताहभर बाद ंहुच सकेगी। हांलाकि खरीद के लिए जिला प्रशासन व खरीद एजेंसी एवं मार्केट कमेटी की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। एसडीएम डाॅ जितेंद्र सिंह अहलावत ने बताया कि कनीना मंडी में सरसों की खरीद स्टेट वेष्र हाउस द्वारा की जाएगी। सरसों खरीद के दौरान मंडी में बिजली, पेयजल शौचलय व साफ-सफाई की उचित व्यवस्था रहेगी जिसके चलते किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। कनीना मंडी गेट पर मार्केट कमेटी की ओर से किसानों की सुविधा के लिए दो धर्मकांटे शुरू किए गए हैं। जहां वे अपने वाहनों से सरसों का वनज करवा सकेगें। सरकार की ओर से सरसों का न्यूनतम समर्थन मूल्य 5950 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया है। फसल बेचने के अधिकतम 72 घंटे के बाद फसल की राशि किसानों के बैंक खाते में डाल दी जाएगी।
उन्होेंने बताया कि जिन किसानों ने मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर सरसों का पंजीकरण करवाया है। वे एक दिन में 25 किवंटल सरसों मंडी में बेच सकता है। महेंद्रगढ़ जिले में इस बार 1.50 लाख एमटी सरसों खरीद का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि किसान मंडी आते समय फसल को अच्छी तरह से सुखाकर और साफ करके लाएं। स्टेट वेयर हाउस के प्रबंधक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि सरसों खरीद के प्र्याप्त संख्या में बारदाना उपलब्ध है वहीं उनकी ओर से सभी प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं। सरसों की कटाई शुरू होने के चलते 15 मार्च बाद खरीद शुरू होने की संभावना है।