राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष अंजना पंवार ने की नल्लहड़ मेडिकल स्थित सफाई कर्मचारियों के साथ बैठक

– सफाई कर्मचारियों के जीवन में सुधार के लिए काम कर रहा है आयोग ।
– सफाई कर्मचारियों ने कोरोना काल में अपनी जान पर खेल कर किया कार्य : अंजना पंवार ।
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग भारत सरकार की उपाध्यक्ष अंजना पवार ने सफाई कर्मचारियों तथा उनके आश्रितों के साथ समीक्षात्मक बैठक की जिसमें सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक तथा इनके पुनर्वास एवं स्वरोजगार से संबंधित योजना पर चर्चा हुई।
बैठक का आयोजन शहीद हसन खां मेवाती मेडिकल कॉलेज नल्लहड़ में किया गया। अंजना पंवार ने कहा कि सफाई कर्मचारी सभी राज्य में लाखों की संख्या में हैं लेकिन उनकी कई मूलभूत समस्याएं है, जिसका जिला प्रशासन या राज्य सरकार के द्वारा समाधान करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आज भी कई ऐसी जगहों पर सीवरेज में उतर कर सफाई कराई जाती हैं जबकि कई अत्याधुनिक मशीनें आ चुकी है। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों के जीवन स्तर में सुधार हो इसके लिए आयोग काम कर रहा है और राज्य सरकारों को भी काम करने की आवश्कता है।
उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के तहत सीवरेज सफाई का मैनुअल कार्य पूरी तरह बंद है। इसलिए निर्देशों की अवहेलना कतई नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने निर्देश दिए कि संबंधित एजेंसी अथवा निकाय द्वारा सभी सफाई कर्मचारियों को उनके आईकार्ड उपलब्ध कराए जाएं। जिसमें उनका ब्लड ग्रुप व पीएफ नंबर स्पष्ट रूप से अंकित हो। इसके अलावा उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों के लिए समय-समय पर स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाए। उपाध्यक्ष अंजना पंवार ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खुद सड़क सफाई कर्मचारियों के सम्मान में उनके साथ बैठकर भोजन किया। सफाई कर्मचारियों ने कोरोना काल में अपनी जान पर खेल कर सफाई व्यवस्था बनाए रखी।
बैठक में शाहिद हसन खां मेवाती मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर मुकेश कुमार सहित विभिन्न अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।