सड़क दुर्घटनाओं में जीवन बचाने हेतु साकरस विद्यालय में दिए गए टिप्स

सड़क दुर्घटना में घायल को इलाज हेतु मिलेगी केश लेश सुविधा: विश्राम कुमार मीणा
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला रैड क्रॉस सोसाइटी नूंह विश्राम कुमार मीणा के कुशल मार्गदर्शन एवं सचिव महेश गुप्ता की देखरेख में जिला रैड क्रॉस सोसाइटी ने आज बुधवार को पी एम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय साकरस में आयोजित स्वास्थ्य शिविर के करीब 150 विद्यार्थियों को पौष्टिक आहार, सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा विषयों पर जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया जिसकी अध्यक्षता विद्यालय के प्रिंसिपल सुनील कुमार ने की । उन्होंने कहा जागरूकता किसी भी अभियान को सफल बनाती है।
जिला रैड क्रॉस सोसाइटी के जिला प्रशिक्षण अधिकारी महेश मलिक ने इस सेमिनार में मुख्यतः पौष्टिक आहार लेने, सड़क सुरक्षा नियमों की पालना जैसे नाबालिग से वाहन ना चलवाने, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करने, आपातकाल वाहन को तुरंत रास्ता देने, आपातकाल नम्बरों के बारे जागरूक किया। उन्होंने बताया कि वाहन चलाते समय चालक के साथ बैठी सवारी को भी हेलमेट, सीट बेल्ट का इस्तेमाल करना चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार की दुर्घटना पीड़ित को सरकार के द्वारा अधिकतम 1 लाख 50 हजार तक का कैशलेश इलाज हेतु पायलट योजना के बारे में विस्तार से जागरूक किया।
किसी भी दुर्घटना के दौरान घायल को मौके पर एंबुलेंस पहुंचने या अस्पताल पहुंचने तक उपयुक्त प्राथमिक सहायता, हार्ट अटैक, सिक्का निगलना, आगजनी के दौरान धुआं होने, बिजली का करंट लगने, पानी में डूबने, शरीर से बहुत खून बहने की स्तिथी में पीड़ित को ट्रांसपोर्ट करने, हार्ट के कार्य न करने तथा सांस न आने की अवस्था में जीवनदायिनी विधि सी पी.आर. का प्रयोगात्मक तरीका समझाया।
इस सेमिनार के सफल आयोजन में विद्यालय के शिविर संचालक पंकज भारद्वाज, मोहम्मद इकबाल, पवन कुमार, राकेश, संदीप, सोनू, सुनील चहल, जयवीर सिंह, नकुल एवं सब्बीर का अहम योगदान रहा।