प्राइमरी स्कूल के ड्रॉप आउट और नेवर इनरोल्ड बच्चों का शैक्षिक भ्रमण कराया

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | बच्चों का कराया गया शिक्षिक भ्रमण गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल अड़बर के प्राइमरी स्कूल के ड्रॉप आउट और नेवर इनरोल्ड बच्चों का शैक्षिक भ्रमण कराया गया जिसमें बच्चों को सोहना दमदमा झील का भ्रमण कराया गया उसमें बच्चों को सभी ऐक्टिविटी वोटिंग रोपवे और झूला झुलाया गया उसके बाद बच्चों का रिफ्रेशमेंट कराया गया था जिसमें बच्चों ने खूब मौज मस्ती की हेड मास्टर मुकेश कुमार का कहना हैं कि इन बच्चों के घर-घर जाकर बच्चों को ढूंढते हैं इन बच्चों का सर्वे किया जाता हैं बच्चों को हेड मास्टर से वेरीफाई कराकर उनको STC कदम सेंटर में इनरोल करते हैं टीम हेड मोहसिन खान सर ने पत्रकारो से बात करते हुए मोहसिन ने बताया कि हम सर्वे के बाद उनको बच्चों बेसलाइन टेस्ट लेते हैं उसमें बच्चों के बेसलाइन टेस्ट के नंबर चैक करके उसके बाद उन बच्चों को बेसलाइन टेस्ट के नंबरों अकॉर्डिंग उनको बुक दी जाती है जो हमारे बच्चों के लिए स्पेशल बनाएं गई हैं हमारी बुक सरकारी स्कूलों से अलग से बुक को डिजाइन किया गया हैं उन स्टेप अप बुक्स को कंप्लीट कराकर उनको उम्र के हिसाब से क्लासों में दाखिला कराया जाता हैं मोहसिन ने ये एक अच्छी बात हमें बताई के हम हर साल 15 हजार से 20 हजार बच्चों को पूरे हरियाणा में सरकारी स्कूलों में दाखिला कराते हैं जिसे ड्रॉप आउट रेट कम होता हैं और सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़ जाती हैं मेरी सरकार से विनती हैं के इन बच्चों के भविष्य के लिए कुछ सोचे जो सरकारी स्कूलों में वालेंटियर लगाए गए हैं इनको मानदेन को बढ़ाया जाएं ये वालेंटियर 2016 से अब तक लगातार ये कार्य कर रहे हैं सभी वालेंटियर को इन्हीं स्कूल में लगा ही रखें तो ड्रॉप रेट बिल्कुल रुक सकता हैं सरकार इनको लगने से पहले वालेंटियर की हटाने की डेट दे देती हैं ये सरकार रवैया ठीक नहीं लगता हैं अब वालेंटियर को 3 मार्च 2025 तक हैं फिर इनको घर बैठना पड़ता हैं में तो सरकार से बोलना चाहता हूं किया इनके बीवी बच्चे नहीं हैं किया उनके घर के खर्च नहीं हैं जो इनका हटा दिया जाता हैं मौजूद साथी प्रियंका अफसाना मनीषा खेमवाती गीता रानी मौजूद रही।