सेक्टर 3 खाटू श्याम मंदिर में हुआ खाटू श्याम का भव्य जागरण

City24news/सुमित गोयल
बल्लभगढ़ | श्री श्याम सेवा परिवार द्वारा सेक्टर 3 खाटू श्याम मंदिर में एकादशी पर भव्य खाटू श्याम का जागरण हुआ व भव्य निशान यात्रा निकाली गई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रेम प्रकाश पसरीचा जी को आमंत्रित किया गया।संयोजक कैलाश शर्मा ने निशान यात्रा का फूलों से स्वागत किया। आ गया हूं बाबा तेरे दर पे दुनिया दारी छोड़ के, खाटू वाले श्याम जी कमाल हो गया जैसे भजनों पर सभी भक्त जन झूम उठे। इस मौके पर कपिल जुनेजा,श्याम कपूर,सी पी जोशी,अमित शर्मा,मुन्ना,ने भोजन प्रशाद की व्यवस्था व पांडाल व्यवस्था में विशेष सहयोग रहा।