मोहन ऋषि स्कूल में बच्चों ने खेली फूलों की होली

City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। स्थित मोहन ऋषि स्कूल में बच्चों ने फूलों की होली खेली। आया होली का त्यौहार, तू है नार नखरेदार मतवाली रे, आ मीठी लगे तेरी गाली रे जैसे गीतों पर बच्चे जम के नाचे। इस मौके पर बच्चों ने मथुरा वृंदावन के जैसे सांस्कृतिक एवम् रंगारंग कार्यक्रम को प्रस्तुत करके सब का मन मोह लिया। मुख्याध्यापक मनीष गौतम ने सभी बच्चों को वैरभाव त्याग कर सौहार्दपूर्ण और भाईचारे के साथ होली का त्यौहार मनाने के लिए प्रेरित किया। रुद्रांश दत्त श्री कृष्ण के एवं शिवांश दत्त बलराम के रूप में थे। छात्रों को गुलाल से होली खेलने और इस अवसर पर बच्चों से लेकर बडों को सभी को पानी बचाने के लिए प्रेरित किया।सभी अध्यापिकाओं ने बच्चों के साथ होली खेली। इस दौरान ऋतु गौतम, मीनू गौतम साथ फलों की खूब होली खेली। कार्यक्रम में ललित कमार झा, प्रीति, रीना ने सभी को होली की शुभकामनाएं दीं।