राधे मित्र मडंल द्वारा बरसाना व बल्लभगढ़ में मनाया होली महोत्सव

-भक्तजनों ने लिया लठ्ठमार होली का आनंद।
-होली आयोजन में आई महिलाओं ने जमकर किया नृत्य खेली फूलों की होली।
City24news/सुमित गोयल
बल्लभगढ़ | श्री राधे मित्र मंडल बल्लभगढ़ द्वारा होली का आयोजन चावला कॉलोनी शिव मंदिर में धूमधाम से मनाया गया। अधिक जानकारी देते हुए प्रधान मोहित कुमार गुप्ता ने बताया कि यह होली का आयोजन 8 मार्च को बरसाना व 9 मार्च को बल्लभगढ़ में मनाया गया। 8 मार्च को मंडल के 50 सदस्य बस द्वारा बरसाना पहुंचे जहां उन्होंने पूरे रास्ते गुलाल उड़ाते हुए श्री जी के दर्शन किए। इसके बाद कटारा हवेली पहुंच कर गोकुलेश कटारा जी के सानिध्य में बृज दूल्हे के दर्शन किए व भोजन प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर गोकुलेश कटारा ने बताया कि नन्दगांव के सभी ग्वाल पहले बृज दूल्हे को प्रणाम करते हैं फिर लठ्ठमार होली प्रारम्भ होती है। वहीं 9 मार्च को मंडल द्वारा शिव मंदिर में होली का आयोजन किया गया जिसमें वीना गुप्ता, अनुराधा शर्मा व देवेन्द्र होलकर ने मिलकर होली के भजन प्रस्तुत किए। इस अवसर पर आई सभी महिलाओं ने जमकर नृत्य किया। वीना गुप्ता के गाए भजन ‘मेरे खोए गयो बाजूबंद रसिया होली में’ व ‘डफ ढोल बजाऊंगी सखी री मैं तो फाग मनाऊंगी’ पर सभी महिलाएं झूमने लगी। आयोजन में मुख्य रूप से राकेश कुमार गुप्ता, राजेश गुप्ता, महेंद्र गर्ग, मदन गोपाल गोयल, दीपक सिंगला, प्रवीण मंगला व मनीष गोयल उपस्थित रहे।