आईएमटी औद्योगिक क्षेत्र में बढ़ती आपराधिक घटनाओं से उद्योगपतियों और व्यापारियों में भय का माहौल

City24news/सुमित गोयल
फरीदाबाद | आईएमटी औद्योगिक क्षेत्र में हाल के दिनों में आपराधिक घटनाओं में अत्यधिक वृद्धि हुई है। चोरी, डकैती, मोबाइल लूट और महिलाओं से छेड़खानी जैसी घटनाओं ने उद्योगपतियों, व्यापारियों और कर्मचारियों के बीच भय और असुरक्षा का माहौल पैदा कर दिया है। आईएमटी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान श्री प्रमोद राणा ने बताया कि हाल ही में आईएमटी क्षेत्र में अपराधियों का आतंक बढ़ गया है। विशेषकर चोरी की घटनाओं में चोर उद्योगों में लगे महंगे टूल्स और डाईयों को चुरा ले जाते हैं। इन औजारों और डाईयों को बनाने में कई वर्षों का समय और बड़ी लागत लगती है। इनके चोरी होने के बाद उद्योगों के लिए उत्पादन जारी रखना लगभग असंभव हो जाता है, जिससे उद्योग बंद होने के कगार पर आ जाते हैं।
सबसे गंभीर बात यह है कि अपराधियों का हौसला इतना बढ़ गया है कि वे एक ही स्थान या गली में बार-बार चोरी कर रहे हैं। एक ही जगह पर पांच-पांच बार चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, और हर दूसरे-तीसरे दिन ऐसी वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है।
इसके अलावा नई-नई मोटरसाइकिलों को विशेष रूप से निशाना बनाया जा रहा है। अपराधी विशेष रूप से उन मोटरसाइकिलों को चुरा रहे हैं जो हाल ही में क्षेत्र में आई हैं। अब तक दर्जनों नई मोटरसाइकिलें चोरी हो चुकी हैं, जिससे वहां काम कर रहे लोगों में गहरी चिंता व्याप्त है।
सबसे चिंताजनक पहलू यह है कि इन घटनाओं को अंजाम देते समय अपराधी सुरक्षा गार्डों को बंधक बना लेते हैं या उन्हें घेर लेते हैं, जिससे ये घटनाएं चोरी नहीं बल्कि डकैती बन गई हैं। इस कारण से सुरक्षा गार्डों में इतना भय व्याप्त हो गया है कि वे अब नौकरी करने से कतराने लगे हैं। कई गार्ड अपने मालिकों को सूचित कर चुके हैं कि वे जान-माल के खतरे के कारण नौकरी छोड़ने पर मजबूर हैं।
इस गंभीर विषय को लेकर आईएमटी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान श्री प्रमोद राणा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने DCP बल्लभगढ़ और SDM बल्लभगढ़ को ज्ञापन सौंपा। अधिकारियों ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि वे इस मामले को गंभीरता से लेंगे और जल्द ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी करेंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि उचित कार्रवाई की जाएगी ताकि औद्योगिक क्षेत्र में सुरक्षा और विश्वास का माहौल दोबारा स्थापित हो सके।
इस मौके पर आईएमटी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान परमोद राना, ट्रेजरार देविंदर गोयल, ब्लॉक लीडर राजेश देशवाल, पंकज गुप्ता, चिराग शर्मा, कमल खंडेलवाल, कमल गुप्ता, श्रीमती पारुल, पंकज सूरी , राजेश गई दीपक शर्मा ,पंकज गर्ग और बड़ी संख्या में उद्योगपति उपस्थित रहे।