पन्हेड़ा कलां गाँव में दीप प्रज्वलन कर हुआ सात दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ

City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। आज पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार के तत्वावधान में बल्लभगढ़ के पन्हेड़ा कलां गाँव के परशुराम भवन ब्राह्मण चौपाल पर सात दिवसीय योग चिकित्सा शिविर दीप प्रज्ज्वलित कर प्रारम्भ किया गया।दीप प्रज्वलन योगाचार्य जयपाल शास्त्री, अत्री जी महाराज एवं रघु शास्त्री सहित युवा टीम द्वारा किया किया गया।आज शिविर के मुख्य योग प्रशिक्षक योगाचार्य जयपाल शास्त्री ने योग का प्रशिक्षण देते हुए योगासन,प्राणायाम यौगिक जॉगिंग, तालीवादन, हास्यासन का प्रशिक्षण दिया व योग करते समय ध्यान रहने योग्य बातें बताई।प्रशिक्षण में अनिल कपूर जी ने सहयोग किया। योग शिविर में रघु शास्त्री, राजीव, राहुल, दीपक, सुरेश, वीरेंद्र, मास्टर भविचंद आदि की उपस्थिति रही। योग शिविर 10मार्च से 16 मार्च तक चलेगा।