ग्लूकोमा धीरे-धीरे दृष्टि को समाप्त कर देता है: सीएमओ डॉ. वीरेंद्र यादव

0

City24news/ब्यूरो
गुरुग्राम। ग्लूकोमा बीमारी के प्रति आमजन में जागरूकता लाने के उद्देश्य से डीसी अजय कुमार के मार्गदर्शन व सीएमओ डॉ. वीरेंद्र यादव के दिशा निर्देशन में 9 मार्च से जिला गुरुग्राम के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में विश्व ग्लूकोमा सप्ताह की शुरुआत की गई है। इस वर्ष विश्व ग्लूकोमा सप्ताह 9 से 15 मार्च तक मनाया जाएगा। विश्व ग्लूकोमा दिवस हर वर्ष 12 मार्च को मनाया जाता है।
सीएमओ डॉ. वीरेंद्र यादव ने बताया कि ग्लूकोमा को आम भाषा में काला मोतिया भी कहते हैं। यह रोग ऑप्टिक तंत्रिका (दृष्टि के लिए उत्तरदायी तंत्रिका) में गंभीर एवं निरंतर क्षति करते हुए धीरे-धीरे दृष्टि को समाप्त कर देता है। यदि इस रोग का उपचार न किया जाए तो व्यक्ति अंधा भी हो सकता है। उन्होंने इस रोग के  महत्वपूर्ण कारकों का जिक्र करते हुए बताया कि किसी व्यक्ति में आंख का सामान्य दबाव रहने पर भी मोतियाबिंद विकसित हो सकता है। काला मोतिया की पहचान यदि प्रारंभिक चरणों में कर ली जाए तो दृष्टि को कमजोर पड़ने से रोका जा सकता है। ऐसे में नियमित जांच कराएं और आंखों में होने वाले किसी भी नए बदलाव या लक्षण पर ध्यान दें।
डिप्टी सीएमओ डॉ प्रिया शर्मा ने बताया कि यह रोग 40 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों और विशेष रूप से 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों में अधिक है। इस आयोजन का उद्देश्य जागरूकता बढ़ाकर और नियमित रूप से आँखों की जाँच करवाने की आवश्यकता के बारे में सचेत करके इस बीमारी के कारण होने वाले अंधेपन को खत्म करने में मदद करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *