सर्वोदय हॉस्पिटल के सहयोग से महिला दिवस पर निःशुल्क HPV टीकाकरण कैंप का आयोजन

0

Oplus_131072

City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सीही सैक्टर 08 के प्रांगण में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर रोटरी क्लब ऑफ हेरिटेज और सर्वोदय हॉस्पिटल, सेक्टर-8, फरीदाबाद के सहयोग से छात्राओं के लिए निःशुल्क HPV टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ जयप्रकाश वैष्णव ने मुख्य अतिथि सर्वोदय अस्पताल की एम डी व रोटरी क्लब हेरीटेज की प्रधान अंशु गुप्ता व रोटरी की टीम का पौधा भेंटकर कर अभिनंदन करते हुए कहा कि यह सर्वोदय व रोटरी क्लब का बहुत पुण्य कार्य है। इस कैंप में 80 लड़कियों को एचपीवी वैक्सीन उपलब्ध करवाकर निवारक स्वास्थ्य देखभाल को बढ़ावा देना और सर्वाइकल कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के प्रति जागरूकता फैलाना था। सर्वोदय हॉस्पिटल के विशेषज्ञों ने भी बच्चों और उनके माता-पिता को HPV वैक्सीन के लाभों के बारे में जागरूक किया और सभी को टीकाकरण के प्रति प्रोत्साहित किया।

ह्यूमन पैपिलोमावायरस (एचपीवी) एक सामान्य वायरस है, जो सर्वाइकल कैंसर समेत कई प्रकार के कैंसर का कारण बन सकता है। भारत में हर साल सर्वाइकल कैंसर के 1 लाख से अधिक नए मामले सामने आते हैं, जिससे यह एक बड़ी स्वास्थ्य चुनौती बन चुका है। एचपीवी वैक्सीन सर्वाइकल कैंसर से बचाव का एक प्रभावी उपाय है। हालांकि, टीकाकरण दर और इस बारे में जागरूकता अभी भी बहुत कम है। इस शिविर में गार्डासिल नामक वैक्सीन का इस्तेमाल किया गया, जो एचपीवी से जुड़े कैंसर और बीमारियों से बचाव के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वीकृत और अत्यधिक प्रभावी है।

कार्यक्रम का मंच संचालन कर रहे सामाजिक संस्था जनहित सेवा संस्था फरीदाबाद के प्रधान संतसिहं हुड्डा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है।

सर्वोदय हेल्थकेयर बेहतरीन चिकित्सा संस्थानों में से एक माना जाता है जो पिछले 33 वर्षों से मरीजों को गुणवत्ता एवं व्यक्तिगत देखभाल से परिपूर्ण ईलाज और सुविधाएं प्रदान करता आ रहा है। ग्रुप का फ्लैगशिप यूनिट, सर्वोदय हॉस्पिटल, सेक्टर 8, फरीदाबाद 450 बेड्स का सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल है जो अनुभवी चिकिसक और आधुनिक तकनीक की मदद से मरीजों को अन्य विभागों में सेवाएं प्रदान करता है, जिनमे सम्पूर्ण कैंसर केयर, बोन मैरो ट्रांसप्लांट, न्युक्लियर मेडिसिन और मॉलिक्यूलर थेरानोस्टिक्स, ऑर्थोपेडिक्स और रोबोटिक जॉइंट रिप्लेसमेंट, न्यूरोसाइंसेज, कार्डियोलॉजी और कार्डियक सर्जरी, डायलिसिस और किडनी ट्रांसप्लांट, मिनिमल एक्सेस सर्जरी, ईएनटी और कॉक्लियर इम्प्लांट, यूरोलॉजी आदि शामिल है। कार्यक्रम में सभी ने मिलकर देश की प्रथम महिला शिक्षिका महान समाज सुधारक  माता सावित्रीबाई फुले की पुण्य तिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की ।  उनका समर्पण, साहस और विचार आज भी समाज सुधारकों के लिए प्रकाश का स्तंभ है अंशु गुप्ता ने कहा। कैंप में मुख्य रूप से विद्यालय के प्राचार्य डॉ जयप्रकाश वैष्णव, रोटरी क्लब हेरीटेज के सचिव कुलदीप सेठी, डाक्टर एस सी अग्रवाल, संदीप गोयल, मनोज गुप्ता एवं जनहित सेवा संस्था के प्रधान संतसिहं हुड्डा, प्रेमचंद आर्य, रोहित कुमार, मास्टर संजय, नरेश, राजेश, कमलेश शर्मा, नीतू शर्मा, सविता, देवलता , निशा, संगीता, आशु गांधी, राकेश त्यागी ने विशेष सहयोग कर अहम भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *