नूंह मे किसानों और पुलिस का हुआ आमना-सामना

oplus_0
-हजारों किसानों ने मौके पर पहुंच रूकवाया कम्पनी द्वारा चलाया जा रहा काम
-किसानों की दो मांग जब तक पूरी नहीं होंगी, काम नहीं करने दिया जाएगा। किसान
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | सोमवार को पिछले एक साल से अपनी जमीन के बचे मुआवजे के लिए धरने पर बैठे नूंह के धीरदूका गांव में किसानों का पुलिस से आमना सामना हो गया। जब एचएसआईआईडीसी के कर्मचारी भारी पुलिस बल के साथ चार जेसीबी को लेकर नालियों और रास्तों के कार्य करने को लेकर मौके पर पहुंचे तो, उस समय हजारों किसान महिलाओं और बच्चों के साथ कार्य स्थल पर पहुंचे , जहां पुलिस और किसानों का आमना सामना हो गया। इस दौरान किसानों ने कार्य को रूकवाते हुए कहा कि जब तक उनकी दो मांगे पूरी नहीं होगी, तब तक वह काम नहीं होने देंगे। इस दौरान किसान जेसीबी के सामने बैठ गए और उनकी महिला और छोटे-छोटे बच्चे आराम से धरना प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी करते हुए जमीन पर बैठकर और सरकार विरोधी नारे लगाते हुए अपनी जमीन के बचे मुआवजे की मांग करते रहे। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि हमारी जमीन को सरकार ने ओने पोने दामों में खरीद कर हमें सड़क पर ला दिया है। इतना ही नहीं सरकार द्वारा उनका बचा हुआ मुआवजा भी अभी तक नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि उनकी दो मुख्य मांगे हैं। एक तो यह है कि सरकार उनके बचे हुए मुआवजे को दे और दूसरी उनसे अंग्रेजी में लिया गया एग्रीमेंट निरस्त किया जाए।
किसानों ने बताया कि लगभग 15 साल पहले सरकार ने किसानों की रोजका मेव आईएमटी के लिए 1600 एकड़ जमीन भूमि अधिग्रहण की थी। इस जमीन का 45 लाख रुपए तक मुआवजा देने की बात कही गई थी। लेकिन किसानों को 20 लाख रुपए तो दे दिए गए लेकिन उनके 25 लाख रुपए अभी तक नहीं दिए गए हैं। जिसको लेकर किसान पिछले एक साल से धरना प्रदर्शन पर बैठे हुए हैं। सोमवार को जब बीडीपीओ और नायब तहसीलदार के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ एचएसआईआईडीसी के अधिकारी चार जेसीबी के साथ कार्य स्थल पर पहुंचे तो ,हजारों की संख्या में किसान कार्य स्थल पर पहुंच गए और किसानों का आमना-सामना पुलिस से हो गया। इस दौरान भारी पुलिस बल के साथ आए अधिकारियों ने किसानों को शांतिपूर्वक रहने की बात की और किसान ने शांतिपूर्वक धरना स्थल पर बैठे रहे। किसानों ने कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी जब तक वह काम शुरू नहीं होने देंगे।
धरना प्रदर्शन के दौरान हुई महिला की तबीयत खराब
इस दौरान रमजान से रहते हुए हजारों किसान कार्य को रोकने के लिए मौके पर पहुंचे। इस दौरान महिलाएं भी भारी संख्या मौजूद रही। रोजा रखे हुए एक वृद्ध महिला की तबीयत खराब हो गई और उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। अभी तक उस महिला की तबीयत खराब बताई जा रही है। खबर लिखे जाने तक भारी पुलिस बल और किसान कार्यस्थल पर ही मौजूद रहे।
कुछ भी कहने से बचते रहे अधिकारी
इस दौरान मौके पर पहुंचे बीडीपीओ और नायब तहसीलदार कुछ भी कहने से बचते हुए नजर आए। जब पत्रकारों ने उनसे बात करने की कोशिश की तो अधिकारियों ने कहा कि अभी ऊपर से उनके लिए कोई आदेश नहीं आए हैं। जब कोई आदेश आएंगे तो वह जरूर जानकारी देंगे। उन्होंने कहा कि वह उच्च अधिकारियों के आदेश पर कार्य शुरू करने के लिए भारी पुलिस बल के साथ आए थे ,लेकिन किसानों ने अभी मौके पर पहुंच कर काम रुकवा दिया है।