बुढ़ी हुई कांग्रेस पार्टी,12 सालों बाद भी नहीं हुआ संगठन का विस्तार: मोहनलाल बडोली

-विधानसभा चुनाव में भाजपा छोड़कर कर गए व दुसरी पार्टियों के बड़े नेताओं की भाजपा में इंट्री पर रोक। मोहनलाल बडोली
-हरियाणा में कांग्रेस का सीएलपी लीडर नहीं बनना कांग्रेस की कमजोरी को करता है जाहिर
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली सोमवार को नूंह के भाजपा कार्यालय झिर कमल पहुंचे। जहां उन्होंने पत्रकारों से खुलकर बातचीत करते हुए कांग्रेस पर जमकर चुटकी ली। इस दौरान मोहनलाल बडोली ने कहा कि कांग्रेस 12 सालों में अपना संगठन का विस्तार नहीं कर पाई है। कांग्रेस पार्टी अब बुढ़ी पार्टी हो चुकी है,जो जल्द ही देश और प्रदेश से खत्म हो जाएगी।
मोहनलाल बडोली ने कहा कि 12 मार्च को सभी शहरी निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के सभी कैंडिडेट भारी मतों से जीत दर्ज करेंगे और हरियाणा का सम्पूर्ण विकास होगा।
मोहनलाल बडोली ने कहा कि शहरी निकाय चुनाव से पहले हरियाणा विधानसभा का चुनाव हुआ था, जिसमें प्रदेश की जनता ने भारी बहुमत के साथ प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनाने का काम किया था और भाजपा को हरियाणा प्रदेश की सत्ता की चाबी सौंपने का काम किया था।
उसी तरह प्रदेश की जनता सभी शहरों में भाजपा प्रत्याशियों को जीताने का काम कर रही है।
मोहनलाल बडोली ने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी के नेताओं ने पार्टी से बगावत कर या तो चुनाव लड़ा था या फिर वह दूसरी पार्टियों में चले गए थे। ऐसे लोगों को पार्टी में शामिल नहीं करने का निर्णय लिया गया था, वही शहरी निकाय चुनाव से पहले उन कार्यकर्ताओं पर और नेताओं को कंडीशन लगाई गई थी कि शहरी निकाय चुनाव में जो पार्टी की मदद करेगा, उसको पार्टी में शामिल करने के लिए विचार किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि ऐसे बहुत से नेता है जिन्होंने पार्टी की नगर निगम चुनाव में मदद की है। पार्टी के केंद्रीय संगठन के लिए ऐसे नेताओं को शामिल करने के लिए लिखा जाएगा और अनुमति ली जाएगी। उन्होंने कहा कि आज लगभग दो दर्जन सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं और अन्य नेताओं को पार्टी में शामिल करने का काम किया गया है। जो विभिन्न गतिविधियों में शामिल होकर समाज सेवा करने का काम करते थे।
मोहनलाल बडोली ने कहा कि दूसरी पार्टी के बड़े-बड़े नेताओं की भाजपा में जॉइनिंग पर भी रोक लगाई हुई है। जिनको भाजपा में शामिल होते ही आगे की कुर्सी चाहिए। ऐसे नेताओं पर अभी बेन है। जब तक केंद्रीय संगठन इस चीज के लिए अनुमति नहीं देगा ,किसी भी बड़े नेता को पार्टी में शामिल नहीं किया जाएगा।
मोहनलाल बडोली ने कांग्रेस पार्टी पर चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी की नीति और नियत दोनों में फर्क है। वह कहते कुछ और हैं और करते कुछ और हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अब बुढ़ी पार्टी हो चुकी है। जल्द ही इस पार्टी का जनाधार खत्म होने वाला है और पूरे देश से इसका बोरी बिस्तर बंध जाएगा।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हरियाणा में 12 सालों के अंदर अपना संगठन नहीं बन पाई है इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी विधानसभा चुनाव को हुए काफी समय बीत गया लेकिन अभी तक अपना सीएलपी लीडर नहीं चुन सकी है। ऐसी पार्टी से प्रदेश की जनता क्या उम्मीद कर सकती है। इस मौके पर जिला प्रमुख जान मोहम्मद, जिला प्रभारी समय सिंह भाटी,जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल, पूर्व चेयरमैन औरंगजेब,भानी राम मंगला, धर्मेन्द्र सोनी,मनीष सिंघल, मनीष यादव पिनगवां सहित काफी नेता मोजूद रहे।