विश्व महिला दिवस रक्तदान शिविर लगाकर मनाया

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | रक्तदान शिविर लगाकर मनाया विश्व महिला दिवस इंद्री खंड के गांव खेड़ा खलीलपुर के हैप्पी फिटनेस क्लब में एंजेल्स ऑफ लव ग्लोबल फाऊंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर लगाकर विश्व महिला दिवस मनाया। यह कार्यक्रम जिला रेड क्रॉस सोसाइटी और जिला स्वास्थ्य विभाग नूंह के सहयोग से किया गया। शिविर का उद्घाटन एंजेल्स ऑफ लव ग्लोबल फाऊंडेशन की डायरेक्टर मीना ठाकुर और सरपंच तनवीर द्वारा रिबन काटकर किया गया। रक्तदान शिविर में शहीद भगत सिंह युवा संगठन के सदस्यों के साथ-साथ गांव की महिलाओं ने रक्तदान किया। कार्यक्रम में 30 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। इस मौके पर खेड़ा खलीलपुर के सरपंच तनवीर ने बताया कि एक स्वस्थ व्यक्ति को हर 3 महीने बाद रक्तदान करना चाहिए। क्योंकि रक्तदान जीवन का बहुत बड़ा दान होता है जिससे हम किसी के जीवन को बचा सकते हैं। समाजसेविका मीना ठाकुर रक्तदाताओं को बैच लगाकर रक्त दाताओं की हौसला बढ़ाया। एंजेल्स ऑफ लव ग्लोबल फाऊंडेशन के निदेशक राजकुमार प्रजापति सभी रक्तदाताओं और स्वास्थ्य विभाग टीम का धन्यवाद किया। इस मौके पर दयाराम बंकल, कुलदीप मेंबर, भाई धर्मी समाजसेवी, कुलदीप पंडित, योगेश पंडित, संदीप चौधरी, सुनील, प्रवीण, इनायत खान उर्फ तुला, एवं समस्त खेड़ा खलीलपुर ग्रामवासियों का सहयोग रहा।