असोसिएशन सब डिविजन ने कैबिनेट मंत्री से की मुलाकात
- उपमंडलीय कार्यालय परिसर में सीट देने की रखी मांग
city24news@ब्यूरो
फरीदाबाद | बार असोसिएशन सब डिविजन बल्लभगढ़ की नव गठित कार्यकारिणी प्रदेश के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा से मिलने उनके सेक्टर-10 स्थित निवास पर पहुंची। इस दौरान उपमंडलीय कार्यालय परिसर में एडवोकेट, वसीका नवीस तथा टाइपिस्टों को बैठने के लिए उचित स्थान दिलाने की मांग की।
बार असोसिएशन सब डिविजन बल्लभगढ़ का चुनाव 15 दिसंबर को हुआ था। जिसमें नव निर्वाचित प्रधान एडवोकेट विकास दलाल, वरिष्ठ उपप्रधान एडवोकेट राकेश पांचाल, उपप्रधान जफर इकबाल एडवोकेट, कैशियर गजेंद्र सोलंकी आदि एडवोकेट कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा के निवास पर पहुंचे। जहां पर मंत्री ने सभी एडवोकेट को नई कार्यकारिणी के लिए बधाई दी। इस दौरान पदाधिकारियों ने मंत्री से गुजारिश करते हुए कहा कि बल्लभगढ़ के उपमंडलीय कार्यालय परिसर में एडवोकेट व वसीका नवीस तथा टाइपिस्टों को बैठने के लिए उचित स्थान दिलाया जाए। अभी तक एडवोकेट , वसीका नवीस और टाइपिस्ट पुरानी तहसील परिसर में ही बैठे हैं। जहां पर लोगों को बहुत असुविधा हो रही है। कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा कहा कि अभी सीटों का मामला अदालत में विचाराधीन है। अदालत का फैसला आने पर विचार किया जाएगा।