कनीना में आयोजित लोक अदालत में 23 मामलों का किया निपटारा

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | एसडीजेएम कोर्ट कनीना में शनिवार को विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया | जिसमें एसडीजेएम प्रवीण कुमार की बेंच ने वादी व प्रतिवादी दोनों पक्ष की सहमति से विभिन्न प्रकार के 23 मामलों का निपटारा किया | इस लोक अदालत में कुल 26 वाद रखे गए। जिसमें से आपसी सहमति से 23 मामलों का मौके पर ही निपटारा किया गया। निपटाए गए वाद में बैंक रिकवरी के 4, अनआई एक्ट का एक, मोटर व्हीकल व यूसीआर के 14, सिविल के 4 मामले शामिल थे। सेटलमेंट केसों में 2092142 रुपए की रिकवरी की गई। एसडीजेएम प्रवीण कुमार ने कहा कि लोक अदालत में विवादों का निपटारा करने से लोगों के समय और धन की बचत होती है वही भाईचारा बना रहता है | इसलिए लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा मामले मिल बैठकर निपटाने चाहिए। पूर्व प्रधान ओम प्रकाश रामबास ने कहा कि लोक अदालत में किसी भी पक्षकार की ना हार होती है ना जीत होती है| विवादो का आपसी सहमति से निपटारा किया जाता है | इससे हमेशा के लिए रंजिश भी समाप्त होती है। इस अवसर पर बार एसोसिएशन के प्रधान मंजीत यादव, पूर्व प्रधान संदीप यादव, एडवोकेट संत कुमार, राजेश यादव, परविंदर सिंह, पीपी गोठवाल, दिनेश कुमार नाजिर, महेंद्र सिंह रीडर, सुरेंद्र यादव, जसवंत कुमार, अमित व दिनेश आदि मौजूद रहे।