महिला महाविधालय उन्हाणी में हुआ रंगोली व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

-श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को किया सम्मानित
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | राजकीय महिला महाविद्यालय उन्हाणी में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या के उपलक्ष्य में रंगोली एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया | प्राचार्य डॉ. विक्रम यादव व डॉ. अंकित यादव ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि रंगोली प्रतियोगिता छात्राओं की रचनात्मकता, सांस्कृतिक जागरूकता, टीमवर्क, सामाजिक कौशल और आत्मविश्वास को बढ़ाने में सहायक है वहीं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के माध्यम से छात्राओं को कलात्मक अभिव्यक्ति, विषय-विशेषज्ञता और स्पर्धात्मक भावना का विकास होता है। रंगोली प्रतियोगिता में प्रियंका ने प्रथम, मोनिका ने द्वितीय व रितु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया | इसी प्रकार पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में पीहू ने प्रथम, मानसी ने द्वितीय एवं पूजा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण केवल नारा ही नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी है, जिसे हमें अपने जीवन में उतारना होगा। महिलाओं के अधिकारों की रक्षा कर ओर उन्हें उचित प्लेटफार्म प्रदान किया जाये तो वे आसानी से सफलता प्राप्त कर लेती हैं | निर्णायक मंडल में डॉ.सीमा, डॉ. कविता, अनिल कुमार शामिल थे | प्रतियोगिता में श्रेष्ठ स्थान पाने वाली छात्राओं को परितोषिक वितरित किए। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त स्टाफ सदस्य एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।