स्टेट हाईवे में बने कट से हो रहे हादसे तुरंत सही करने की मांग

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | प्रदेश सरकार द्वारा पिछले दिनों घोषित किए गए राज्य मार्ग कनीना-दादरी पर हैफेड गोदाम के समीप पाइपलाइन डालने के लिए तोड़े गए रोड के कारण सड़क दुर्घटनाएं घटित हो रही है | लेकिन लोक निर्माण विभाग के अधिकारी गहरी नींद सोए हुए हैं और उनको किसी बड़े हादसे का इंतजार है काबिले गौर है कि इस कट से कुछ दूरी पर ही कुछ समय पूर्व एक बस हादसा हुआ था जिसमें 6 बच्चों की जान गई थी यहां पर दो बाइक चालक भी गिर गए थे जिनको एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया यह कट मुख्य मार्ग के बीचों बीच है जहां तेज गति गति से साधन आते हैं और अचानक गहरे गड्ढे में चले जाते हैं जिससे उनका संतुलन बिगड़ कर दुर्घटनाएं हो रही है | वाहन चालकों ने रोड कट को तुरंत भरने की मांग की है |