अग्रवाल कॉलेज में दो दिवसीय 53वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

0

City24news/सुमित गोयल
बल्लभगढ़ | अग्रवाल कॉलेज बल्लभगढ़ में 53वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हर्षोल्लास के साथ हुआ। अग्रवाल विद्या प्रचारिणी सभा के प्रधान एवं अग्रवाल कॉलेज अध्यक्ष (गर्वनिंग बॉडी) श्री देवेंद्र कुमार गुप्ता एवं अग्रवाल कॉलेज महासचिव  एडवोकेट श्री दिनेश गुप्ता की सदप्रेरणा से यह कार्यक्रम 7.03.2025 से आरंभ होकर 08.03 2025 तक चलेगा। खेल प्रतियोगिता में उ‌द्घाटन के अवसर पर सम्माननीय अतिथि श्री देवेंद्र कुमार गुप्ता उपस्थित रहे।अग्रवाल कॉलेज कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ० संजीव गुप्ता ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया एवं उनके उज्जवल भविष्य के कामना की। तत्पश्चात खेलकूद संयोजक डॉ जगबीर सिंह ने विगत वर्ष के खेलकूद उपलब्धियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के उ‌द्देश्य को स्पष्ट करते हुए उन्होंने पूर्ण सहयोग का आश्वासन भी दिया।

प्रथम दिवस पर कुल 16 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें पुरुष वर्ग में 800, 200,100 मीटर की रेस के साथ शॉट पुट, हाई जंप, हैमर थ्रो, डिस्कस थ्रो और 5 किलोमीटर की रेस थी।

स्त्री वर्ग में 1500, 400, 200 और 100 मीटर की रेस, शॉट पुट हाई जंप, हैमर थ्रो, और डिस्कस थ्रो प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया। स्त्री वर्ग की 400 मीटर रेस में प्रथम उमा, ‌द्वितीय मुस्कान और तीसरे स्थान पर करिश्मा रही। पुरुष वर्ग की 800 मीटर रेस में प्रथम हितेश, द्वितीय कुणाल और तीसरे स्थान पर वंश रहे। डॉ० के. एल. कौशिक, डॉ० अजीत यादव, डॉ० जयपाल सिंह एवं डॉ० अशोक निराला, डॉ० जगबीर सिंह, श्री नंदकिशोर, श्री मोहित हुड्‌डा एवं श्री पवन दलाल के कुशल निर्देशन में सभी खेलकूद प्रतियोगिताएं सफलतापूर्वक संपन्न हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *