पीएम श्री स्कूल पाटखोरी में फर्स्ट एड शिविर आयोजित

बच्चों और अध्यापकों को दी सीपीआर की जानकारी।
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | जिला उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला रैड क्रॉस सोसाइटी नूह विसराम कुमार मीणा के कुशल मार्गदर्शन एवं सचिव महेश गुप्ता की देखरेख में जिला रैड क्रॉस सोसाइटी नूह ने पी एम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पाटखोरी द्वारा आयोजित स्वास्थय जागरूकता शिविर में स्वस्थ रहने तथा जीवन दायिनी विधि सी पी आर तकनीकी बारे जागरूक किया गया। जिसकी अध्यक्षता विद्यालय प्रिंसिपल परवीन सैनी ने की तथा बताया कि किसी को भी कभी भी आपातकालीन समस्या का सामना करना पड़ सकता है इसलिए विद्यालय के छात्रों को फर्स्ट एड का ज्ञान अनिवार्य है।
जिला रैड क्रॉस सोसाइटी नूह के जिला प्रशिक्षण अधिकारी महेश मलिक ने करीब 200 विद्यार्थियों को पौष्टिक आहार लेने, हरि पत्ती वाली सब्जियां, लोहे की कढ़ाई में खाना बनवाने बारे जागरूक किया ताकि हर छात्र छात्रा का हीमोग्लोबिन बेहतर हो और वह स्वस्थ हो।
उन्होंने जागरूक करते हुए बताया कि किसी भी दुर्घटना के दौरान घायल को मौके पर एंबुलेंस पहुंचने या अस्पताल पहुंचने तक उपयुक्त प्राथमिक सहायता, हार्ट अटैक, सिक्का निगलना, आगजनी के दौरान धुआं होने, बिजली का करंट लगने, पानी में डूबने, शरीर से बहुत खून बहने की स्तिथी में पीड़ित को ट्रांसपोर्ट करने, हार्ट के कार्य न करने तथा सांस न आने की अवस्था में जीवनदायिनी विधि सी0पी0आर0 का प्रयोगात्मक तरीका समझाया।
इस जागरूकता सेमिनार में पीएम श्री स्कूल पाटखोरी का समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। उस अवसर पर सभी उपस्थित को सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा मुहिम के तहत सड़क सुरक्षा नियमों की पालना हेतु शपथ दिलाई गई।
समापन शिविर में किया सम्मान :- 3 दिवसीय स्वास्थ्य शिविर के समापन अवसर पर प्रधानाचार्य परवीन सैनी ने शिविर में 3 दिन तक सेवाएं देने वाले डॉक्टर्स और सहयोगी स्टाफ को प्रतीक चिन्ह और प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।