आजादी की लड़ाई के शहीदी स्मारक के प्रतीक चिन्ह के लिए सरकार ने इच्छुक कलाकारों से मांगे आवेदन

–जिसका “लोगो” फाइनल होगा उसे दिया जाएगा एक लाख रुपये का इनाम
City24news/ब्यूरो
गुरुग्राम। हरियाणा के जिला अंबाला में शहीदी स्मारक में प्रतीक चिन्ह को बनाने के लिए हरियाणा सरकार ने इच्छुक कलाकारों/ डिजाइनरों और लोगों से आवेदन मांगे है। जिस भी व्यक्ति का सबसे बेहतर प्रतीक चिन्ह होगा उस व्यक्ति को सरकार द्वारा एक लाख रुपए का ईनाम दिया जाएगा।
आजादी की पहली लड़ाई 1857 की क्रांति के दौरान शहीद हुए वीर जवानों की याद में 22 एकड़ में राज्य सरकार शहीदी स्मारक का निर्माण कर रही है जो अंतिम चरण में है। सरकार इस स्मारक को भव्य बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। आगामी दिनों में लोग इस स्मारक के जरिए ना सिर्फ आजादी के इतिहास के बारे में जान पाएंगे बल्कि प्रेरणा भी लेंगे। इस स्मारक को और भव्य बनाने और इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए इस स्मारक में एक खास प्रतीक चिन्ह ( Logo) लगाया जाएगा। इस प्रतीक चिन्ह को बनाने के लिए हरियाणा सरकार ने इच्छुक कलाकारों/ डिजाइनरों और लोगों से आवेदन मांगे है। ऐसे में जो भी व्यक्ति इच्छुक है वो एक अप्रैल शाम पांच बजे तक directorshaheedsamarak@gmail.com पर अपनी प्रविष्टिया भेज सकते है। सरकार ने इसको लेकर कुछ दिशा निर्देश भी जारी किए गए है। इस प्रतीक चिन्ह के लिए सरकार ने खास ध्यान रखा है कि जो भी व्यक्ति इस प्रतीक चिन्ह को बनाएगा उसकी थीम आज़ादी की लड़ाई पर आधारित होनी चाहिए। साथ ही प्रतीक चिन्ह की साइज 12″x 15″ होना चाहिए।