नूंह सिटी थाने में ब्लाक समिति चेयरपर्सन प्रतिनिधि आमिल जुम्मा की दबंगई

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | बीते दिनों नूंह सिटी थाना में ब्लाक समिति चेयरपर्सन प्रतिनिधि आमिल जुम्मा की दबंगई देखने को मिली। उन्होंने पैसे लेनदेन के मामले में पीडि़त तारिक अनवर निवासी नूंह से जान से मारने की धमकी देते हुए लड़ाई झगड़े को अंजाम दिया। पीडि़त तारिक अनवर ने जब अपने पैसा आरोपी आमिल जुम्मा से मांगे तो वह उल्टा उनके ट्रैक्टर को छीन ले गए। बाद में पीडि़त की शिकायत के बाद नूंह सिटी थाना पुलिस ने आरोपी के घर से पीडि़त के ट्रैक्टर को बरामद किया और थाने में जाकर पीडि़त तारिक को धमकाया और मारपीट को अंजाम देकर पुलिस को चकमा देकर भाग गया। पुलिस ने आरोपी को पकडऩे की बजाय पीडि़त तारिक को मामूली धाराओं में थाने में बंद कर दिया। जबकि आरोपी आमिल जुम्मा अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। पुलिस को दी शिकायत में तारिक अनवर ने बताया कि आमिल पुत्र जुम्मा व ज़ैद पुत्र जुम्मा निवासी तावडू रोड नूंह व अन्य उनको पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी दी है। इसकी सिटी थाना में शिकायत दी गई है। मामले के कई दिनों बाद भी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। उन्होंने बताया कि वह नूंह में सेटरिंग का काम करते हैं।

उन्होंने छह महीने पहले आमिल के मकान में सेटरिंग लगाई थी जिसका रेट 35 रु प्रति वर्ग फुट के हिसाब से तय हुआ था। उन्होंने उनका लगभग साढ़े तीन लाख के कार्य को पूरा कर दिया। जिसमें से आमिल जुम्मा ने कुल उनको एक लाख 95 हजार दे दिए। बाकि के लगभग ढ़ेड लाख की राशि को मांगने पर दबंग आमिल जुम्मा उनसे लड़ाई झगड़े के साथ मारपीट को अंजाम देकर थाने से एक पुलिसकर्मी के सहयोग से भाग गया। यह सारा मामले नूंह सिटी पुलिस थाने के सीसीटीवी कैमरे में कैद है। ऐसे में पीडि़त ने पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप से न्याय की गुहार लगाई है। पीडि़त ने बताया कि अभी भी उनका कार्य नूंह में तावडू रोड पर आरोपी आमिल जुम्मा के घर के बाहर चल रहा है। जहां पर आरोपी उनकी लैबर को डरा धमका रहा है और उनको बंदी बनाने व जान से मारने की धमकी दे रहा है। ऐसे में पीडि़त ने पुलिस कप्तान से न्याय की गुहार लगाई है। ऐसे में बड़ा सवाल है कि पुलिस अभी दबंग आरोपी चेयरपर्सन प्रतिनिधि आमिल जुम्मा पर कोई कार्रवाई नहीं कर पाई है। इस बारे में नूंह सिटी थाना प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह लड़ाई झगड़ा पैसे के लेनदेन को लेकर हुआ है। दोनों और से पुलिस ने मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *