मौलाना सिद्दीक सनाबली उर्दू टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नियुक्त 

0

उर्दू प्रेमियों में खुशी की लहर,पेश की मुबारकबाद ।
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल शिकरावा में कार्यरत उर्दू लेक्चरर मौलाना मुहम्मद सिद्दीक सनाबली को  उर्दू टीचर्स एसोसिएशन का अध्यक्ष नियुक्त होने पर प्रदेश के उर्दू प्रेमियों में खुशी का माहौल है। विदित रहे कि तंजीम फ़रोग उर्दू मेवात के तत्वाधान में कार्य करने वाले उर्दू अध्यापकों के इस संगठन में प्रिंसिपल कमर अली को संरक्षक,हाफिज इमरान व मुफ्ती मुस्तफा कासमी को उपाध्यक्ष,मौलाना इश्तियाक को सचिव जबकि फहद शमीम को सोशल मीडिया इंचार्ज की जिम्मेदारी दी गई है। उक्त पदाधिकारियों की नियुक्ति आगामी एक वर्ष के लिए की गई है। उर्दू टीचर्स एसोसिएशन के नव नियुक्त अध्यक्ष मौलाना मुहम्मद सिद्दीक सनाबली ने कहा कि तंजीम ने जो उन्हें जिम्मेदारी दी है वो उसे पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ निभाने की कोशिश करेंगे। उन्होंने ने कहा कि प्रदेश के उर्दू टीचर्स के अधिकारों को प्रदेश सरकार के समक्ष रखना उनकी प्राथमिकता होगी। एसोसिएशन के पदाधिकारियों को मेवात क्षेत्र के उर्दू प्रेमियों की तरफ से मुबारकबाद देने का सिलसिला जारी है। मुबारकबाद देने वालों में डाक्टर कमरुद्दीन जाकिर,मास्टर अशरफ मेवाती,मुफ्ती तारीफ सलीम नदवी,तंजीम के सदर मास्टर नसीम अहमद,प्रिंसिपल डाक्टर मुहम्मद हाशिम,प्रिंसिपल मुहम्मद अली,मास्टर जाकिर,मास्टर हकीमुद्दीन, मौलाना हारिस,मास्टर असलम,मास्टर नजमुद्दीन,राशिद निजामी,भाई मुबारक,भाई अब्दुल कादिर,मौलाना मुस्तकीम व खालिद मेवाती घासेड़ा इत्यादि के नाम शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *