कनीना में युवाओं को उपलब्ध होगा चाइनीज फास्टफूड: राजू चेलावास

Oplus_131074
-रिबन काटकर किया गया सैंटर का उद्घाटन
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | युवाओं की मांग पर अब कनीना में गुणवत्ता पूर्वक चाइनीज फास्ट फूड उपलब्ध होगा। ये विचार ज्योति मिष्ठान भंडार के संचालक राजू चेलावास ने बुधवार को कनीना बस स्टैंड के समीप फास्टफूड सैंटर एवं रेस्टोंरेंट का उद्घाटन करते हुए उपस्थित जनों के समक्ष व्यक्त किए। उद्घाटन से पूर्व संस्थान में हवन का आयोजन किया जिसमें हाजिर नागरिकों ने आहुति डाली। उसके बाद रिबन काटकर सैंटर का उद्घाटन किया गया। उन्होंने कहा कि समय के साथ कनीना में फास्टफूड की बढती मांग को लेकर फास्टफूड सैंटर खोलने का निर्णय लिया है। इस सैंटर पर चायनीज फास्टफूड के अंतर्गत फ्रेंच फ्राइज, स्प्रिंग रोल, स्टीम्ड मोमोज, पनीर स्प्रिंग रोल, चिली पोटेटो, पिज्जा, पास्ता, बर्गर, तंदूरी स्नेक्स, पनीर ग्रेवीज, डेजर्टस, ग्रिल्ड सैंडविच, स्पाइसी चाट व विभिन्न प्रकार के शेक उपलब्ध होगें। राजु चेलावास ने कहा कि खाद्य पदार्थों की शुद्धता व गुणवत्ता से कोई समझोता नहीं किया जाएगा। इस मौके पर डाॅ सुरेंद्र सनसनवाल, डाॅ प्रदीप गेरा, रणदीप सोनू, बबलू गुप्ता, भरत सिंह, संजय सेठ, हरीश धनौंदा, प्रवीन चेलावास, सुनील कुमार नम्बरदार, देशराज सहित प्रबुधजन उपस्थित थे।