आम आदमी पार्टी पंजाब सरकार द्वारा किसानों की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करते है: आजाद सिंह मिरान

City24news/सोनिका सूरा
सिवानी। जम्हूरी किसान सभा हरियाणा राज्य कन्वीनर आजाद सिंह मिरान ने आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि सयुंक्त किसान मोर्चा पंजाब ईकाई ने भारत के आवाह्न पर पूरे भारत में आंदोलन किया हैं, उसी को लेकर पंजाब संयुक्त किसान मोर्चा भी 5 मार्च को चण्डीगढ़ में किसानों की मांगों को लेकर धरना लगाने जा रहा है । जो लोकतंत्र में किसानों की बकाया मांगों को मनवाने के लिए शांतिपूर्ण चलना था , लेकिन मान सरकार की तानाशाही रवैया रहा है और आज सुबह से किसानों को गिरफ्तार किया जा रहा है। किसानों के घरों में छापे मारी की जा रहीं है। पंजाब सरकार किसानों पर अत्याचार कर रही है और लोकतंत्र का गला घोटा जा रहा है । जम्हूरी किसान सभा हरियाणा पंजाब के किसानों के साथ है और पंजाब सरकार की कड़े शब्दों में निंदा करतीं हैं और हरियाणा की आम जनता , किसान मजदूरों से अपील है कि लोकतंत्र को बचाने के लिए संविधान के तहत प्रदर्शन और धरना के अधिकार को बचाने के लिए किसानों का साथ दे । वहीं सिवानी तहसील प्रधान विक्रम सिवाच ने कहां कि पंजाब की मान सरकार आम जनता के लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला कर रही हैं , उन्हें इस से बाज आना चाहिए । किसान केन्द्र की मोदी सरकार ने जो किसानों के साथ वादाखिलाफी व विश्वास घात किया है उसके खिलाफ मोर्चा लगा रहे हैं और ये उनका लोकतांत्रिक अधिकार है। हम पंजाब की मान सरकार की कड़े शब्दों में निन्दा करते हैं और पंजाब के किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का काम करेंगे।