सिहोर में बाबा ब्रहृमचारी का मेला 13 को

-सांसद धर्मबीर सिंह होगें मुख्यातिथि
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना उपमंडल के गांव सिहोर में आगामी 13 मार्च को होली पर्व पर आयोजित होने वाले बाबा ब्रहृमचारी मेला व खेलकूद प्रतियोगिता को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। पर्व सरपंच कुलदीप सिंह ने बताया कि 13 मार्च को सुबह 9 बजे आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में 21 हजार रूपये ईनाम तक की कुश्ति लडके एवं लडकियों की दौड, बुजुर्गों की दौड, कबड्डी हरियाणा स्टाईल व नैशनल होगी। मेले के मुख्यातिथि महेंद्रगढ भिवानी लोकसभा क्षेत्र के सांसद चै धर्मबीर सिंह होगें तथा अध्यक्षता पंचायत समिति कनीना के चेयरमैन जेयप्रकाश यादव की होगी। उन्होंने बताया कि मेले में भंडारा व रात्री 9 बजे जागरण होगा जिसमें धार्मिक भजन प्रस्तुत किए जाएगें।